ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाहुबली’ प्रभास  की नई फिल्म ‘साहो’ का क्या मतलब होता है?

क्या आपको साहो का मतलब पता है? अगर नहीं, तो इस खबर में आप जान सकते हैं ‘साहो’ का मतलब.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ रिलीज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने एक दिन में 130 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले प्रभास को सुपरहिट फिल्मों 'Baahubali: The Beginning' 'Baahubali 2: The Conclusion' में एक्शन करते देखा गया है. इसके बाद से ही प्रभास के फैंस ‘साहो’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वैसे साहो का क्या मतलब होता है आप जानते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होता है ‘साहो’ का मतलब?

साहो एक तेलगु शब्द है जिसका अंग्रेजी में मतलब 'I bow to you' या 'long live the..' होता है. हिंदी में 'मैं आपको नमन करता हूं' या 'जिंदाबाद, जियो' होता है. आपने बाहुबली 2 का गाना 'जियो रे बाहुबली' तो सुना ही होगा. इस गाने से ही महेंद्र बाहुबली यानी प्रभास की फिल्म में एंट्री होती है.

ये भी पढ़ें- एक हीरो, कई विलेन: प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की खास बातें

दरअसल, ये गाना बाहुबली फिल्म के तेलूगु वर्जन 'साहो रे बाहुबली' का ही ट्रांसलेशन है. साहो फिल्म में प्रभास के अलावा, श्रद्धा कपूर, नील नीतिन मुकेश, और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स की मानें तो एक्शन सींस को बेहतर बनाने के लिए फिल्म की रिलीज टाल दी गई. साहो अब 30 अगस्त को आएगी.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ रिव्यू ईमानदारी से: क्या सिर्फ एक्शन से बॉक्स ऑफिस चलता है?

3 भाषाओं में रिलीज हुई Saaho

प्रभास की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'साहो' एक हाइटेक ड्रामा है. फिल्म 3 भाषाओं में यानी की हिन्दी, तमिल और तेलुगू में डब किया गया है. वैसे हिंदी से ज्यादा तेलुगू में फिल्म को लोगों ने पसंद किया है.

ये भी पढ़ें- रिलीज हो गई प्रभास की फिल्म, जानिए क्या होता ‘साहो’ का मतलब?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×