सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection) से ये साबित दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर उनका स्टार-पॉवर बना हुआ है, 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग उनकी पिछली फिल्म 'भारत' के मुकाबले काफी कम हुई है, लेकिन इसके बावजूद दबंग खान की इस फिल्म खुद को संभालने में सफल रही.
सोमवार को 'किसी का भाई किसी की जान' ने कमाए 10.5 करोड़
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने सोमवार को 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिससे इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन 74 करोड़ हो गया है. बता दें कि किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 13 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरे दिन 26 करोड़ और चौथे दिन 10.5 करोड़ रुपये कमाई की. जबकि 5वें दिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर महज 7.50 करोड़ का कारोबार किया.
KKBKKJ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 126 करोड़ किया
वहीं Sacnilk के अनुसार, सोमवार यानी चार दिनों में इस फिल्म ने 126 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, किसी भी फिल्म अगर चौथे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई करती है तो इसका मतलब है कि यह फिल्म ने सभी सोमवार की परीक्षा 'पास' कर ली है. हालांकि इस फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में गिरावट दर्ज की है. जबकि सिंगल स्क्रीन पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
'किसी का भाई किसी की जान' की हर दिन 16,000 शो होते हैं.
बता दें कि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर रही है जैसा सलमान की फिल्म भारत, दंबग और वीर जैसी हिट फिल्में की थी. हालांकि कोविड -19 के बाद सलमान की रिलीज फिल्मों की तुलना में ये फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा ईद के मौके पर किसी बड़े स्टार की सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली KKBKKJ एकमात्र हिंदी फिल्म है. साथ ही इस फिल्म का हर दिन 16,000 से अधिक शो सिनेमाघरों में हो रहे हैं.
महामारी के बाद सिर्फ 'पठान' का चला जादू
वहीं कोविड 19 जैसी महामारी के बाद अबतक बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही हिंदी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जो 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'द कश्मीर फाइल्स', 'ब्रह्मास्त्र', 'भूल भुलैया 2', 'सूर्यवंशी' और 'दृश्यम 2' है. इसके अलावा इस साल केवल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हिट साबित हुई. जबकि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भारी बजट के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 147 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी.
साउथ की रीमेक है फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' तमिल फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े संग पहली बार सलमान खान रोमांस करते हुए नजर आए. वहीं सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा इस फिल्म में साउथ स्टार वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी अहम भूमिका में नजर आए. जबकि फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)