ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान के घर के बाहर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, गोल्डी बराड़ के नाम से मिली है धमकी

Salman Khan Threat:1998 में सलमान खान और उनके साथी कलाकारों पर संरक्षित काले हिरण को शिकार करने का आरोप लगा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पीए को 18 मार्च को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद रविवार को मुंबई पुलिस ने एक्टर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बता दें कि अब सलमान खान के एक दोस्त ने धमकी भरे ईमेल में लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी के मैसेज का खुलासा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान के पीए को धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद एक्टर के दोस्त प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और ईमेल भेजने वाले रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

 प्रशांत ने कथित तौर पर कहा कि गोल्डी ने धमकी भरे ईमेल में पूछा है कि क्या अभिनेता ने लॉरेंस बिश्नोई का हालिया साक्षात्कार देखा है जो इस समय तिहाड़ जेल में है, जहां उसने सलमान से काले हिरण को मारने के लिए माफी मांगने या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा था.

मुंबई पुलिस को दर्ज कराए गए शिकायत में प्रशांत गुंजालकर ने कहा-

मैं नियमित रूप से सलमान के घर और ऑफिस जाता हूं.  शनिवार को मैं उनके ऑफिस में था उस समय मैंने सलमान खान के पीए जॉर्डन पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा. जिसमें लिखा है, ''तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा. नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अभी समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा. मुझे सलमान से बात कराओ, अभी भी समय है, वरना परिणाम भुगतो.

हाल ही में एबीपी के साथ इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई ने कहा था कि, सलमान खान ने हमारे इलाके में काले हिरण को मारकर अपने समुदाय को अपमानित किया था. उन्हें इसके लिए बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं ठोस जवाब दूंगा. लॉरेंस ने ये भी कहा कि अभी मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. 

बता दें कि साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर राजस्थान में काले हिरण को मारने का आरोप लगाया गया था. साथ ही  बिश्नोई समुदाय के सदस्यों ने जानवरों की हत्या के संबंध में सलमान खान और 'हम साथ साथ हैं' के सह कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

इस मामले में फैसला सुनाते हुए ट्रायल कोर्ट ने साल 2018 को याचिकाकर्ता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. वहीं इस मामले में सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था. हालांकि अभी भी यह मामला अदालत में लंबित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×