बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गोल्डी बराड़ के नाम पर ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) और एक मोहित गर्ग के खिलाफ सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में FIR दर्ज की है. सलमान को ये ई-मेल शनिवार, 18 मार्च को मिला था. इस शिकायत एक्टर के मैनेजर और करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने की थी.
बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के मुताबिक, धमकी भरा मेल शनिवार, 18 मार्च की दोपहर सलमान खान के कार्यालय द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ईमेल पते पर भेजा गया था.
"गोल्डी बराड़ सलमान खान से बात करना चाहता है"
मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया है, “गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई का) देखा ही लिया होगा उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो. अबी टाइम रहते सूचित कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.”
ईमेल में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ सलमान खान से बात करना चाहता है. इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हाल ही के इंटरव्यू का भी उल्लेख किया गया है. उस इंटरव्यू में बिश्नोई कैमेरे के सामने ही सलमान खान को मारने की धमकी दे रहा है. ईमेल में कहा गया है कि अगर एक्टर मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें बराड़ से "आमने-सामने" बात करनी चाहिए. अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो इस ईमेल में इसके "परिणामों" की चेतावनी भी दी गई है.
इससे पहले भी सलमान खान को मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान पर बिश्नोई गिरोह ने निशाना साधा है. पिछले साल जून में, बांद्रा बैंडस्टैंड पर एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया था, जहां सलमान खान के पिता सलीम खान वॉक पर निकले थे. धमकी भरे पत्र में दावा किया गया था कि एक्टर का भी वही हश्र होगा जो गायक सिद्धू मूसेवाला का हुआ था. उस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. बिश्नोई गिरोह पिछले साल मूसेवाला की हत्या में शामिल था.
बिश्नोई समुदाय काले हिरण को एक पवित्र जानवर के रूप में मानता है और 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित रूप से एक काले हिरण को मारने के विवाद से जुड़े होने के बाद से बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)