शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बेल मिल चुकी है. उनके बेल मिलने की खबर सुनकर उनके पापा इमोशनल हो गए. हाईकोर्ट में आर्यन का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एनडीटीवी को बताया कि फैसले के बाद शाहरुख खान की आंखों में 'खुशी के आंसू' निकल पड़े. रोहतगी ने बताया कि शाहरुख पिछले कई दिनों से अपने सभी काम छोड़कर बेटे की बेल के लिए परेशान थे.
शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से काफी चिंतित थे, पता नहीं उन्होंने पिछले कुछ दिनों से खाना भी खाया या नहीं. वह लगातार कॉफी के बाद कॉफी पी रहे थे, लेकिन बेल की खबर के बाद उनके चेहरे पर एक बड़ी राहत देखी जा सकती थी.मुकुल रोहतगी
रोहतगी ने आगे कहा कि दो बार जमानत न मिलने के बाद आर्यन 24 दिन जेल में बिता चुका था. शाहरुख, गौरी, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के माता-पिता इस घटना से कैसे निपटे इस बारे में बात करते हुए, रोहतगी ने एनडीटीवी से कहा-
"दुर्भाग्य से, वे निचली अदालत में हार गए. उसके बाद, मामला उच्च न्यायालय में चला गया और एक महीना बीत गया. माता-पिता बहुत चिंतित थे.
बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) और अन्य आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत (Bail) मिल गई है. जमानत अर्जी पर लगातार तीसरे दिन बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. 26 -27 अक्टूबर को तीनों आरोपी- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा जबकि 28 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दलील पेश की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)