ADVERTISEMENTREMOVE AD

Farzi Review: शाहिद कपूर की 'फर्जी' देख गदगद हुए फैंस, कहा- दिल जीतने वाली

शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' ने शुक्रवार 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दी दस्तक.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) शुक्रवार 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज  हो गई है. बता दें कि शाहिद कपूर क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेथुपति (Vijay Sethupathi), राशि खन्ना (Rashi Khanna) और केके मेनन (Kay Kay Menon) मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेब सीरीज रिलीज होते ही दर्शकों ने ट्विटर पर फर्जी को लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने इसे शानदार वेब सीरीज बताया है. केवी मानु नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'फर्जी देखकर मजा ही आ गया. एक्टिंग, स्टोरी, स्क्रीनप्ले सब बहुत अच्छा है.'

एक यूजर ने लिखा कि, फर्जी कमाल का, शाहीद कपूर के सीन्स शानदार, बाकी कलाकार जैसे विजय सेथुपति, केके मेनन, राशि खन्ना का शानदार प्रर्दशन. सिनेमोग्रफी और बीजीएम सुपर. राज-डीके के काम से फिर प्रभावित हुए.

वहीं अश्विनी कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, डायरेक्‍टर राज और डीके के कहानी कहने की शैली, चरित्र निर्माण, परिसर और विवरण से बहुत प्रभावित हुआ. फर्जी आपको नकली नोट की दुनिया और इसके पीछे के मनोविज्ञान में ले जाता है. ये आपको जागरूक करता है कि कैसे 'वित्त आतंकवाद' देश को तबाह कर देता है. शानदार शो.

रवि भाटिया नाम के यूजर ने लिखा, अभी फर्जी देखी और यह उत्‍कृष्‍ट बनी है.एक्शन थ्रिलर सीरीज में शाहिद कपूर, केके मेनन का अद्भुत प्रदर्शन. लंबे समय के बाद इतनी मजेदार सीरीज.

अर्चिता कश्यप ने लिखा कि, कहानी काफी एंटरटेनिंग, स्मार्ट, शानदार कलाकार, निस्र्द्ध शाहिद कपूर और उत्कृष्ट विजय सेथुपति की ये वेबसीरीज इस सप्ताह के अंत में पूरी तरह से देखने लायक.

अजहर नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, फर्जी देखी मैंने, शाहिद कपूर को देखना शानदार था, लेकिन एपिसोड 5 देखना अलग एक्सपीरियंस था और अंत तो कमाल का है. विजय सेथुपति भी शानदार हैं.

अभिषेक अशोक सी नाम के एक यूजर ने लिखा, अनुप मीडिल क्लास नहीं, मीडिल फिंगर क्लास है! डायलॉग सेंचुरी, सिर्फ डायलॉग नहीं सीरीज भी धमाकेदार है!!

एक यूजर ने राशि खन्ना को टैग करते हुए लिखा, 'फर्जी में दो सुपर अमेजिंग एक्टर एक साथ हैं, एपिसोड 3 के बीच में हूं और अभी तक सबकुछ बहुत मजेदार चल रहा है. इन दोनों को एक फ्रेम में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'

एक यूजर ने लिखा- शाहिद कपूर की बात की जाए तो उन्होंने सनी के किरदार में कमाल का काम किया है और उनकी परफॉर्मेंस आपको कमीने और बदमाश कंपनी में उनके रोल की याद दिलाती है. एक्टर ने कमाल का काम किया है. फर्जी दिल जीतने वाली है.

0

प्रिया नाम के एक यूजर ने लिखा- यकीन करो-आपको एहसास भी नहीं होगा! डायलॉग डिलीवरी और फ्लो बिल्कुल नेचुरल है. ये शाहिद के कैरेक्टर को एकदम सूट करता है. कुछ भी अटपटा नहीं लगता. शाहिद कपूर फर्जी में शानदार हैं और ये एक ईमानदार रिव्यू है. उनका ओटीटी डेब्यू बेहतरीन है.

एक ने लिखा- सिर्फ एक एपिसोड देखा और खुद को रोक नहीं पाया. शाहिद कपूर आपने क्या मस्त lacquer जैसा स्ट्रांग चमकदार एक्टिंग किया है.

बता दें कि इस वेब सीरीज से दो अलग-अलग इंडस्ट्रीज के दिग्गज एक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार विजय सेथुपती. इस वेब सीरीज में उनके साथ के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर और रेजिना कैसांड्रा भी हैं. वेब सीरीज को फेमस जोड़ी राज-डीके ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रोमांच है, अपराध है और एक्‍शन भी है. वहीं इस वेबसीरीज के जरिए नकली नोट का गोरखधंधा को पर्दे पर दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×