ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब हैरी मेट सेजल: 5 मिनी ट्रायल और 4 गानों के बाद रिलीज हुआ ट्रेलर

‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ये ट्रेलर फिल्म के पांच मिनी ट्रायल, चार गाने और एक कॉन्टेस्ट रिलीज होने के बाद सामने आया है.

पहले रिलीज हुए पांच ट्रायलों में फिल्म के पांच अलग-अलग दृश्यों के बारे में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में शाहरुख खान, हैरी उर्फ हरिंदर सिंह मेहरा की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक टूरिस्ट गाइड हैं. वहीं अनुष्का शर्मा सैजल की भूमिका निभा रही है, जो फिल्म में टूरिस्ट हैं.

ट्रेलर देखने से ये मालूम होता है कि हैरी यूरोप में एक पर्यटक गाइड हैं. वह हर दिन वहां घूमने आने वाले लोगों को घूमाते हैं, जहां वह घूमना चाहते हैं.

एक दिन हैरी की मुलाकात सेजल से होती है. सेजल को भी वह आम लोगों की तरह यूरोप घुमाता है. कुछ दिनों बाद सेजल का ट्रिप खत्म हो जाता है और वह वापस अपने देश जा रही होती है. लेकिन अचानक सेजल देखती है कि उसकी अंगूठी तो कहीं खो गई.

सेजल अपनी अंगूठी खोने की बात हैरी को बताती है और वापस इंडिया जाने के लिए मना कर देती है. ट्रेलर में दिखाया गया है, सेजल जिद पकड़ लेती है कि जब तक उसकी अंगूठी नहीं मिल जाती, तब तक वह वापस नहीं जाएगी. क्योंकि वह अंगूठी उसके मंगेतर की है.

हैरी और सेजल के बीच असली कहानी यहीं से शुरू होती है. पहले हैरी सेजल की मदद करने से इनकार करता है लेकिन बाद में मान जाता है. और इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से कब मोहब्बत हो जाती है, पता ही नहीं चलता.

देखिए पूरा ट्रेलर-

इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: शाहरुख ने निभाया वादा, ‘सेजल’ नाम की हजारों लड़कियों से मिले

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×