बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की वजह से बॉक्स ऑफिस पर डिस्ट्रीब्यूटर को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उनसे मुलाकात की. सलमान की बुधवार को एनएच स्टूडियोज के डिस्ट्रीब्यूटर श्रेयांस हिरावत से मुलाकात हुई.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म 'ट्यूबलाइट' की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर को हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही थी.
एक सूत्र ने बताया कि
सलमान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को जुलाई के आखिर तक भरपाई करने के लिए कहा था. हालांकि अभी तक सलमान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए देश के बाहर थे. अब वो मुंबई में हैं और डिस्ट्रीब्यूटर्स को 32.5 करोड़ रुपये लौटाने के लिए तैयार हैं. ये अमाउंट डिस्ट्रीब्यूटर्स के कुल नुकसान का आधा है.
खास बात ये है कि इसी डिस्ट्रीब्यूटर श्रेयांस हिरावत को शाहरुख की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
अब यहां ये सवाल खड़ा होता है कि क्या शाहरुख भी सलमान के कदमों पर चलेंगे और डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: शाहरुख की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)