ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के शपथ-ग्रहण की भीड़ में फंसी आशा भोसले, स्मृति ने की मदद

स्मृति ईरानी ने इस बार के चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर बड़ी जीत हासिल की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचीं मशहूर गायिका आशा भोसले भीड़ में फंस गईं, तो उनकी मदद स्मृति ईरानी ने की. खुद आशा भोसले ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि कैसे वो मेहमानों की भीड़ में फंस गई थी. इस मौके पर उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा, बल्कि खुद स्मृति ईरानी ने आगे बढ़कर उनकी मदद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशा भोसले ने अपने ट्वीट में लिखा है-

मैं पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह के दौरान भीड़ में फंस गई थीं. स्मृति ईरानी को छोड़कर कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. स्मृति ने मुझे देखकर मेरी मदद की और मेरे घर सुरक्षित पहुंचने का इंतजाम किया. वो लोगों की परवाह करती हैं, इसलिए वो चुनाव जीती हैं. 

स्मृति ईरानी ने इस बार के चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर बड़ी जीत हासिल की है. जिसके बाद पार्टी में उनका कद भी बढ़ गया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गांधी से हार गईं थी, लेकिन हार के बाद भी स्मृति लगातार अमेठी जाती रहीं और उनकी मेहनत रंग लाई, उन्होंने राहुल गांधी को उनके गढ़ में मात दी. 30 मई को स्मृति ईरानी ने भी शपथ ली है. हालांकि उन्हें कौन सा मंत्रालय मिली है, इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के शपथग्रहण में कंगना से शाहिद कपूर तक, बॉलीवुड के सितारे

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति, कारोबार और कला जगत से लेकर करीब 8000 मेहमान शामिल हुए. नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इनमें 20 नए चेहरे हैं और कई पुराने चेहरों दोबारा मौका नहीं भी मिला है.

ये भी पढ़ें-

कंगना और करण जौहर एक साथ, क्या खत्म हो गई लड़ाई?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×