ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर के निधन से नेताओं में गम,PM मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के सूपर स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर इरफान खान की मौत के अगले ही दिन 80 के दशक के बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया. जैसे ही ऋषि कपूर की मौत की खबर मीडिया में आई तो बॉलिवुड के साथ-साथ राजनीतिक जगत भी शोक में डूब गया.

पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा- प्रिय और जीवंत ... ये ऋषि कपूर जी थे

पीएम मोदी ने ट्वीटकर कहा, “बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ये ऋषि कपूर जी थे. वह टैलेंट के पावरहाउस थें. मैं हमारे बीच सोशल मीडिया पर हुई अपनी बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्म और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया. राहुल ने लिखा, “

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और लिजेंड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इनके प्रशंसक रहे हैं.वो बहुत याद किया जाएंगें. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.”

अरविंद केजरीवाल ने भी दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा,

अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया. कितना भयानक नुकसान हुआ.. शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’

BJP नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा,

अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है. वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. शांति.

रोमांटिक फिल्म और ऋषि कपूर

अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने भी शोक जताया. बीजेपी सांसद और एक्टर हेमा मालिनी ने भी गहरा दुख प्रकट किया.

ऋषि पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज कराने के बाद कुछ महीने पहले ही वो भारत लौटे थे. बॉलीवुड के सूपर स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर राजनीतिक राय रखने में भी काफी सक्रिय थे ऋषि कपूर.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×