ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने भारत के कई बॉलीवुड गानों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. Spotify से जो गाने गायब हैं, उनमें ज्यादातर भारतीय म्यूजिक लेबल कंपनी Zee Music के हैं. चार्टबस्टर और पुराने कई हिट बॉलीवुड सहित सैकड़ों गाने गायब हो चुके हैं. दोनों कंपनियों के बीच लाइसेंसिंग समझौता समाप्त होने के बाद कंपनी ने जी म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए गानों को हटाने का फैसला किया है.
Spotify ने बार-बार देखो से काला चश्मा, अपना बना ले, बाजीराव मस्तानी से मल्हारी जर्सी से कलंक, मैय्या मैनु, ड्राइव से मखना, केदारनाथ से नमो नमो सहित ZEE Music के कई गानों को हटा दिया है. क्योंकि स्पोटिफाई की जी मुसिक के साथ भारत में लाइसेंसिंग डील समाप्त हो गई थी.
बॉलीवुड फिल्म भेड़िया का गाना "अपना बना ले", जो स्पॉटिफाई इंडिया पर नंबर 1 ट्रैक भी था, अब प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.
बॉलीवुड संगीत के फैंस अब ज़ी म्यूजिक द्वारा ऑडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए गए गाने नहीं सुन पाएंगे. Spotify ने पुष्टि की है कि उसने Zee Music के साथ लाइसेंसिंग समझौते तक पहुंचने में विफल रहने के बाद कई बॉलीवुड गानों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल कंपनियों में से एक है Zee Music
Zee Music भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल कंपनियों में से एक है. ये कंपनी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का एक हिस्सा है, इसके YouTube सब्सक्राइबर 93.6 मिलियन से अधिक है. बता दें T-Series के बाद Zee Music यूट्यूब पर दूसरा सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला भारतीय गाने का चैनल है, जिसके करीब 239 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
स्पॉटिफाई से बॉलीवुड गाने हटाए जाने से फैंस भड़के
स्पोटिफाई से गाने के गायब होने के बाद कई भारतीय फैंस ट्विटर पर स्पॉटिफाई के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा मेरी आधी प्लेलिस्ट चली गई है और आज रात मेरी जन्मदिन की पार्टी है.
एक प्रशंसक ने लिखा, " मैं Apple म्यूजिक पर जा रहा हूं, विश्वास नहीं हो रहा है कि #spotify ने उन सभी बॉलीवुड गानों को हटा दिया है, जिनमें मैं रो रहा हूं"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)