ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस: CBI टीम मुंबई पहुंची, एक शख्स से हो रही है पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की टीम ने मुंबई में इस केस की जांच शुरू कर दी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम कल सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच करने के लिए मुंबई पहुंची थी. सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े एक व्यक्ति को लेकर पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंची हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केस में सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के कुक से भी पूछताछ कर सकती है, जिसने सुशांत की मौत के दिन उनको जूस दिया था. 

जांच करने गई टीम सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर जा सकती है, जहां दिवंगत अभिनेता ने 14 जून को फांसी लगा ली थी. साथ ही अधिकारी पूछताछ के लिए सुशांत की मृत्यु के बाद उनके फ्लैट पर पहुंचने वाले पहले पांच व्यक्तियों को भी बुला सकते हैं. अधिक जानकारी जुटाने के लिए टीम सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी मिल सकती है.

बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी थी. पिछले कई हफ्तों से इस केस को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं. बिहार से लेकर मुंबई तक राजनीति भी देखने को मिली. लेकिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरी जांच सीबीआई को देने का आदेश जारी कर किया. जिसके बाद सीबीआई की टीम शुक्रवार को मुंबई पहुंच गई है और केस की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि सुशांत की मौत 14 जून को मुंबई नें उनके घर में हुई थी, जिसके बाद उनकी मौत को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं कि सुशांत की मौत की असली वजह क्या थी.

ये भी पढ़ें- SC के फैसले के बाद सुशांत के पिता ने साफ की अपनी कानूनी स्थिति

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×