बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी मूल के सिंगर अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. मध्यप्रदेश के इंदौर में CAA के खिलाफ हुए एक रैली में स्वरा ने कहा देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से है. सरकार ने इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्मश्री के लिये भी चुन लिया.
अदनान को निशाने पर लेते हुए स्वरा ने कहा-
हममें गालियां दो, हम पर लाठी चलाओ, हमें चप्पल मारो, हम पर आंसू गैस के गोले छोड़ो और पाकिस्तानी को पद्मश्री दे दो. ये इस सरकार का हाल है, ये हमें टुकड़़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताती है, हमें एंटी नेशनल कहा जाता है. ये कानून बनाकर सरकार ने संविधान के साथ विश्वासघात किया है.
अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने पर तमाम विपक्षी पार्टियां भी सवाल उठा चुकी हैं. मायावती ने भी सरकार से सवाल पूछा था कि अगर बीजेपी अदनान सामी को नागरिकता और पद्मश्री से सम्मानित कर सकती है, तो वो पाकिस्तानी मुसलमानों को वहां के हिंदू, सिख, ईसाई की तरह क्यों नहीं पनाह दे सकती है.
ये भी पढ़ें- अदनान को पद्मश्री,तो पाकिस्तानी मुसलमान को पनाह क्यों नहीं:मायावती
कई लोगों का ऐसा मानना है कि अदनान को ये अवॉर्ड बीजेपी का गुणगान करने की वजह से मिला है. तो कई लोगों का कहना है कि जिस आदमी के पिता ने भारत के खिलाफ युद्ध लड़ा हो उसके बेटे को सम्मान कैसे मिल सकता है?
हालांकि इस बारे में अदनान का कहना है कि, मेरे पिता 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के एक फाइटर पायलट थे. उन्होंने अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाई. उनको देशभक्ति के लिए सम्मानित भी किया गया. कौन सी दुनिया में ऐसा दस्तुर है कि एक बेटे पर आप इल्जाम लगाते हो उसके बाप के कामों के ऊपर.
26 जनवरी के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ. जिसमें पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी जिन्हें अब भारतीय नागरिकता मिल चुकी है, उन्हें भी पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का ऐलान हुआ. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद सामी को ये पुरस्कार दिए जाने को लेकर बवाल शुरू हो गया. ट
ये भी पढ़ें- पद्मश्री अवॉर्ड विवाद पर अदनान बोले-पिता का इल्जाम बेटे पर क्यों?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)