The Kahsmir Files Collection: 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने दूसरे सप्ताह में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने पोस्ट कोराेना काल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
कोराेना काल के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने का अभी का रिकॉर्ड अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के नाम था. 'कश्मीर फाइल्स' ने उसके इस लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है और अब यह पोस्ट पेनडेमिक एरा की सबसे सफल हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म का बुधवार का कलेक्शन करीब 10 करोड़ रुपये रहा.
द कश्मीर फाइल्स के सफल प्रदर्शन ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज बच्चन पांडे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बाधा पैदा कर दी है. अक्षय की फिल्म ने पांच दिनों में केवल 41 करोड़ का कलेक्शन किया है.
सूर्यवंशी को पीछे छोड़ा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "#TheKashmirFiles ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को भी पार कर लिया है. और यह अब महामारी युग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
इस सप्ताह ऐसा रहा कलेक्शन
शुक्रवार 19.15 करोड़,
शनिवार 24.80 करोड़,
रविवार 26.20 करोड़,
सोमवार 12.40 करोड़,
मंगलवार 10.25 करोड़,
बुधवार 10.03 करोड़
अभी तक कुल: 200.13 करोड़
पूरे देश में बहस छेड़ी
इस फिल्म ने पूरे देश में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बहस छेड़ने के साथ लोकसभा और राज्यसभा की चर्चा में भी जगह बनाई है. द कश्मीर फाइल्स 1990 में तत्कालीन जम्मू और कश्मीर में पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों की जिंदगी पर आधारित है.
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और अन्य कलाकार हैं. इससे पहले आमिर खान भी कह चुके हैं कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए.
उन्होंने आरआरआर प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यही अद्भुत है. मैं फिल्म जरूर देखूंगा और फिल्म के सफल होते देख मैं बहुत खुश हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)