The Vaccine War BoxOffice Collection: विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म, "द वैक्सीन वॉर"(The Vaccine War) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म रिलीज होने के बाद से दो दिनों में ₹1.50 करोड़ से कुछ अधिक की कमाई करने में ही सफल रही. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, द वैक्सीन वॉर ने अपने दूसरे दिन भारत में ₹85 लाख की कमाई की. रिलीज के पहले दिन भी फिल्म ने इतनी ही कमाई की. इससे अब तक फिल्म की कुल कमाई 1.70 करोड़ हो गई है.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से बहुत ज्यादा चर्चा में आने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को 'द वैक्सीन वॉर' से भी बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद थी. परंतु दर्शकों की इस फिल्म में ज्यादा रूचि नहीं दिख रही है. जिसका प्रभाव फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ- साफ दिखाई दे रहा है.
इस बीच, 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म के साथ रिलीज हुई फुकरे 3 ने लगभग 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यहां तक कि शाहरुख की फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने 22वें दिन लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. Sacnilk.com के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
द वैक्सीन वॉर एक 'बायो-साइंस थ्रिलर' फिल्म है जबकि फुकरे 3 एक कॉमेडी फिल्म है.
द वैक्सीन वॉर फिल्म कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने की कहानी को बयां करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया.
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित और पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित "द वैक्सीन वॉर" फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर मुख्य भुमिकाओं में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)