ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाह्नवी का डिजिटल डेब्यू, जवानों से इंप्रेस हुए अक्षय, ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. नई ‘एवेंजर्स’ फिल्म से लेकर जाह्नवी के डिजिटल डेब्यू तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्वल ने किया पांचवीं एवेंजर्स फिल्म का ऐलान

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

'एवेंजर्स: एंडगेम' के खत्म होने से निराश मार्वल फैंस के लिए खुशखबरी है. मार्वल स्टूडियोज के प्रेसीडेंट केविन फीज ने बताया है कि पांचवीं एवेंजर्स फिल्म पर काम चल रहा है. सैन डियागो में हुए कॉमिक-कॉन में फीज ने कहा कि नई एवेंजर्स फिल्म में सभी नए कैरेक्टर्स होंगे.

‘हमने जो टीम पहले देखी है, ये उससे काफी अलग है. एंडगेम इसी के बारे में था. ये कुछ अलग लोगों का काफी अलग अवतार होगा, कुछ ऐसे जिनसे आप पहले ही मिल चुके हैं और कुछ ऐसे जिनसे अभी तक नहीं मिले हैं.’
केविन फीज, प्रेसीडेंट, मार्वल स्टूडियोज

कॉमिक-कॉन में ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) ने फेज 4 की घोषणा की थी. मार्वल ने फेज फोर में 11 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है, जिसमें ब्लैक विडो, हॉकआई, वांडा और लोकी की सोलो फिल्में शामिल हैं.

0

जोया अख्तर की वेब सीरीज से डेब्यू करेंगी जाह्नवी कपूर?

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

फिल्ममेकर्स जोया अख्तर, करण जौहर, दिबाकर बैनर्जी और अनुराग कश्यप पिछले साल नेटफ्लिक्स की चार शॉर्ट फिल्म्स 'लस्ट स्टोरीज' के लिए साथ आए थे. अब चारों एक बार फिर ऐसे ही प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं, बस इस बार जॉनर हॉरर होगा, जिसका नाम 'घोस्ट स्टोरीज' होगा. खबरें हैं कि जोया अख्तर की फिल्म की लीड के लिए जाह्नवी को फाइनल किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जोया के पास स्क्रिप्ट तैयार है और वो जल्द इसकी शूटिंग शुरू करेंगी. हॉरर जॉनर के साथ घोस्ट स्टोरीज उनका पहला प्रोजेक्ट होगा. जाह्नवी इसमें लीड रोल निभाएंगी.’
View this post on Instagram

🕡🕟🕖🕙

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी का ये पहला डिजिटल प्रोजेक्ट होगा. फिलहाल जाह्नवी राजकुमार राव के साथ हॉरर-कॉमेडी 'रूहअफजा' की शूटिंग कर रही हैं. उनकी झोली में 'दोस्ताना 2', गुंजन सक्सेना बायोपिक और 'तख्त' भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय जवान की आवाज से इंप्रेस हुए अक्षय कुमार

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में भारतीय जवान अपने देश के लिए गाना गा रहे हैं.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा,

‘ये वीडियो देखा जिसने मेरा दिन बना दिया. जब आपकी छोटी सी श्रद्धांजलि लोगों तक पहुंचती है... आप और क्या मांग सकते हैं? हमारे भारत के वीर को लाखों सलाम.’

अक्षय के इस वीडियो पर फैंस ने भी देश के वीरों को सलाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मिशन मंगल' का पहला गाना 'दिल में मार्स है' रिलीज

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

'मिशन मंगल' फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं- 'दिल में मार्स है'! इस गाने को बेनी दयाल और विभा सराफ ने गया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इस गाने में मार्स पर जाने के मिशन के पीछे की पूरी मेहनत को दिखाया गया है.

‘मिशन मंगल’ फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ‘मिशन मंगल’ उन लोगों पर बनी है, जिन्होंने इंडिया के मिशन मंगल को कामयाब बनाया. इस फिल्म में अक्षय का रोल ऐसे साइंटिस्ट का है, जो एक यंग टीम को मुश्किलों के बीच प्रेरित करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'साहो' के नए पोस्टर रिलीज, एक्शन में प्रभास-श्रद्धा

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म साहो का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुए इस पोस्टर को शेयर किया. इस पोस्टर में श्रद्धा और प्रभास अपने दुश्मनों पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं.

हालांकि कई फैंस को ये पोस्टर काफी हद तक वीडियो गेम, टॉम क्लैंसी रेनबो सिक्स सीज के जैसा लगा, जिसमें दो गुट एक-दूसरे पर बंदूकें थामे खड़े हैं.

मेकर्स ने हाल ही में एक और पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे.

'साहो' पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' के कारण ऐसा किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×