ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामायण में सुग्रीव का रोल निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन 

रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है

Updated
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है. श्याम कई समय से कैंसर से पीड़ित थे. रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण गोविल ने लिखा रामा आनंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्रीमान श्याम सुंदर जी अब हमारे बीच नहीं रहे. वो एक बेहतरीन व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

0

रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ट्वीट करके श्याम सुंदर की आत्मा की शांति की कामना की है. सुनील ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रामायण भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे सफल सीरियल माना जाता है. श्याम सुंदर कलानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रामायण से ही की थी. हालांकि इससे उनके करियर को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ.

देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. दूरदर्शन पर रामयाण का पहली बार प्रसारण 1987 में हुआ था. 80 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला चर्चित धारावाहिक रामायण एक बार फिर 33 साल बाद दूरदर्शन पर लौट आया और लोगों की यादें ताजा कर दीं. सरकार ने 28 मार्च से रामायाण धारावाहिक शुरू करने का फैसला किया थी वहीं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

सीरियल में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखालिया ने निभाया था. मशहूर फिल्म निर्देशक रामानंद सागर की सागर आर्ट्स ने इसे बनाया था. इसके बाद एक और धार्मिक-पौराणिक सीरियल महाभारत का 1988 में प्रसारण शुरू हुआ था. यह भी बेहद लोकप्रिय हुआ था.

यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ देख दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- याद आ गए पुराने दिन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×