रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है. श्याम कई समय से कैंसर से पीड़ित थे. रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है.
अरुण गोविल ने लिखा रामा आनंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्रीमान श्याम सुंदर जी अब हमारे बीच नहीं रहे. वो एक बेहतरीन व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ट्वीट करके श्याम सुंदर की आत्मा की शांति की कामना की है. सुनील ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे.
रामायण भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे सफल सीरियल माना जाता है. श्याम सुंदर कलानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रामायण से ही की थी. हालांकि इससे उनके करियर को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ.
देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. दूरदर्शन पर रामयाण का पहली बार प्रसारण 1987 में हुआ था. 80 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला चर्चित धारावाहिक रामायण एक बार फिर 33 साल बाद दूरदर्शन पर लौट आया और लोगों की यादें ताजा कर दीं. सरकार ने 28 मार्च से रामायाण धारावाहिक शुरू करने का फैसला किया थी वहीं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
सीरियल में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखालिया ने निभाया था. मशहूर फिल्म निर्देशक रामानंद सागर की सागर आर्ट्स ने इसे बनाया था. इसके बाद एक और धार्मिक-पौराणिक सीरियल महाभारत का 1988 में प्रसारण शुरू हुआ था. यह भी बेहद लोकप्रिय हुआ था.
यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ देख दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- याद आ गए पुराने दिन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)