ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 11:‘बहू’ हिना को हराकर,‘भाभी’ शिल्पा शिंदे ने जीता खिताब

पूरे सीजन में विकास-शिल्पा की जोड़ी सुपरहिट रही

Updated
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिना खान को पछाड़कर शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन-11 का खिताब जीत लिया है. देश की जनता ने शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं. शुरुआत से ही शिल्पा को सबसे ज्यादा वोटिंग मिल रही थीं. टीवी एक्ट्रेस और 'खतरों के खिलाड़ी' की विजेता हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं.

इससे पहले टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पहले ही बाहर हो गए थे. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार उन्हें अपने साथ बाहर ले गए थे. जबकि पुनीश शर्मा को उनके माता-पिता घर से बाहर ले गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढिंचैक ने साथ स्कूटर पर सलमान-अक्षय

शो के फिनाले में सलमान खान और अक्षय कुमार ने खूब मस्ती की. पूर्व कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा ने स्टेज पर सलमान और अक्षय के साथ स्कूटर पर बैठकर अपना फेमस गाना 'दिलों का शूटर' भी गाया. अक्षय स्कूटर चला रहे थे, पूजा उनके आगे और सलमान पीछे बैठे थे.

देखिए वीडियो-

इसके अलावा पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर सलमान और अक्षय के साथ डांस भी किया.

0

विकास-शिल्पा की जोड़ी रही सुपरहिट

शो में लोगों ने विकास-शिल्पा की जोड़ी को खूब पसंद किया है. हालांकि शो के पहले पांच हफ्ते इन दोनों के बीच काफी अनबन हुई. विकास, शिल्पा से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने कई बार शो से भागने की कोशिश भी की. लेकिन ऐसा नहीं कर सकें.

पांच हफ्तों के बाद अचानक विकास-शिल्पा के बीच सबकुछ ठीक हो गया. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. दोनों एक-दूसरे का खयाल रखने लगे. लोगों ने उनकी ये दोस्ती खूब पसंद की. ट्विटर पर लोग इन दोनों के समर्थन में #ShiKas हैशटेग के साथ ट्वीट भी करने लगे.

इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि टास्क में विकास ने शिल्पा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए @lostboy की अपनी फेवरेट टी-शर्ट की पेंट में डाल दी थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के पिछले 10 विजेताओं का आज क्‍या है हाल?

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×