कपिल शर्मा को सोनी टीवी ने बड़ा झटका दिया है. केवल 3 एपिसोड टेलीकास्ट करने के बाद सोनी टीवी ने अब कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को बंद करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, कॉमेडियन और अभिनेता कपिल के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते चैनल ने सोमवार को आखिरकार ये कड़ा फैसला लिया.
कपिल शर्मा ने एक एंटरटेनमेंट पत्रकार को फोन कर गालियां और धमकी दी थी, जिसे हाल ही में सार्वजनिक किया गया था. चैनल की ओर से कपिल का शो बीच में ही बंद किये जाने के पीछे कथित तौर पर यह भी एक वजह हो सकती है. फोन कॉल से साफ पता चलता है कि कपिल मानसिक तौर पर बेहद परेशान हैं. हाल ही में कपिल ने हताशा में आकर गालियों भरे ट्वीट कर दिए थे, जिस वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.
पिछले साल से कपिल बुरे दौर से गुजर रहे हैं
'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' 25 मार्च को लॉन्च किया गया था. इससे पहले चैनल पर कपिल ने अप्रैल 2016 में 'द कपिल शर्मा शो' लॉन्च किया था. लेकिन पिछले साल चैनल के ओर से शो को बंद कर दिया गया. ये सिलसिला तब से शुरू हुआ, जब कपिल ने एक फ्लाइट में ही शराब के नशे में साथी कलाकार सुनील ग्रोवर समेत टीम के दूसरे सदस्यों के साथ झगड़ा किया था और उनका अपमान किया था. इसके बाद से सुनील और कई साथियों ने कपिल का साथ छोड़ दिया, और शो की टीआरपी गिरने लगी.
यह भी पढें: कपिल के साथ क्या केमिकल लोचा हुआ,हंसाने वालों की क्या है ट्रेजेडी?
इसके बाद से कपिल ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए कई बार शो की शूटिंग रद्द की. इसके अलावा कपिल ने कई बॉलीवुड सितारों को अपने शो के सेट पर लंबा इंतजार करवाने के बाद, खुद गैरहाजिर रहकर शो की शूटिंग कैंसिल करवाई. इन सबका असर ये हुआ कि पिछले साल चैनल ने कपिल का शो को बंद कर दिया.
कमबैक बाद भी गलतियां की
'द कपिल शर्मा शो' खत्म होने के बाद, सोनी टीवी और कपिल शर्मा ने अपने दर्शकों और फैंस से वादा किया कि कपिल एक ब्रेक के बाद वापस आएंगे. माना जा रहा था कि ब्रेक लेने के बाद कपिल उन समस्याओं से मुकाबला कर पाएंगे, जिनकी वजह से उनका परफॉर्मेंस लगातार खराब हो रहा था.
नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के ऐलान के बाद दर्शकों और फैंस ने इसका स्वागत किया. लेकिन एक बार फिर खबरें आई कि कपिल शो के लिए रानी मुखर्जी के साथ तय शूटिंग में हाजिर नहीं हुए. नए शो की समीक्षा में भी संकेत मिला कि कपिल शर्मा अभी भी अपने वास्तविक फॉर्म में वापस नहीं लौट पाए हैं, और 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' असरदार साबित नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें - कपिल शर्मा ने फिर शूटिंग कैंसिल की, शो मेकर्स का नुकसान करवा बैठे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)