ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए स्वप्निल चव्हाण 

KBC 12: 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शो को छोड़ने का फैसला किया.

Published
टीवी
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

KBC 12 contestant Swapnil Chavhan: टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati-12) के बुधवार के एपिसोड में स्वप्निल चव्हाण हॉटसीट पर पहुंचे. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 25 लाख की राशि जीतने में कामयाब रहें. हालांकि उन्हें 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शो को छोड़ने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉट सीट पर जगह बनाने वालें स्वप्निल चव्हाण ने 5 सवालों के जवाब दे दिया थे, लेकिन हूटर बजने के कारण खेल को बीच में ही समाप्त करना पड़ा. स्वप्निल चव्हाण घर 25 लाख रुपये लेकर गए. 50 लाख के सवाल पर उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. लेकिन आपको बता देते है वो क्या सवाल था जो वो इसका जवाब नहीं दे पाए.

0

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएं

इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के कौन-से भावी प्रेसिडेंट 1901 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?

  • A- फिरोजशाह मेहता
  • B- दिनशा इडलजी वाचा
  • C- बदरुद्दीन तैयबजी
  • D- दादाभाई नौरोजी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इसका सही जवाब दिनशा इडलजी वाचा था. मुंबई के रहने वाले स्वप्निल चव्हाण ने अपनी जॉब छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया था, लेकि महामारी से बिजनेस प्रभावित हो गया. अब वह शो में जीती धनराशि बिजनेस में लगाना चाहते हैं. जिससे बिजनेस को दोबारा शुरू किया जा सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×