सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को कई बार भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ता है. MTV Troll Police ने इस बार एक्टर प्रिंस नरूला को उन्हें ट्रोल करने वाले से रू-ब-रू कराया. प्रिंस रियलिटी शो रोडीज X2, बिग बॉस 9 और स्प्लिट्सविला 8 के विजेता हैं. उन्होंने 'ट्रोलर' को टास्क की चुनौती देकर सबक सिखाया.
machinemean884 नाम की आईडी से ट्रोलर प्रिंस नरूला को इंस्टाग्राम पर लगातार भद्दे कमेंट कर रहा था. ट्रोलर प्रिंस के लगभग हर एक फोटो पर कमेंट कर रहा था.
प्रिंस की फोटो पर ट्रोलर के कुछ कमेंट देखिए:
तुम किसी को पछाड़े बगैर ही गैंग लीडर बन गए, तुम्हें गैंगलीडर का पजेशन दहेज में मिला
तुम्हें भीख में मिला गैंगलीडर का पजेशन, क्योंकि पहलवान सुशील कुमार जी नहीं आ पाए
अरे प्रिंस, क्यों पोज मार रहे हो, तुझमें टेलेंट तो है नहीं, शक्ल तो है नहीं, तुम्हारी नाजायज बॉडी है
प्रिंस ने ट्रोलर को दी चुनौती
MTV Troll Police की टीम ने फिटनेस के नाम पर एक पैनल डिस्कशन के बहाने ट्रोलर को बुलाया. वहां रणविजय और प्रिंस नरूला भी मौजूद थे. ट्रोलर और प्रिंस का आमना सामना हुआ. उनके बीच जमकर बहस हुई. सामने भी ट्रोलर ने प्रिंस को बहुत बुरा भला कहा.
फाइनली प्रिंस ने ट्रोलर को टास्क करने की चुनौती दी. पहले तो ट्रोलर ने चुनौती अस्वीकार की. लेकिन जब रणविजय ने रोडीज एक्सट्रीम में पर्सनल ऑडिशन के लिए डायरेक्ट आने का ऑफर दिया, तो ट्रोलर मान गया.
फाइनली प्रिंस नरूला और ट्रोलर के बीच टास्क हुआ. टास्क तीन स्टेज में हुआ. पहले स्टेज में ट्रोलर जीत गया, तो बाकी दोनों स्टेज में ट्रोलर का पसीना छूट गया. प्रिंस नरूला ने बाजी मार ली.
टास्क के खत्म होने तक ट्रोलर को अपनी गलती का अहसास भी हो गया. उसे अपने सभी कमेंट पर गलती अहसास हो गया और एक-एक कर अपने किए कमेंट को वापस ले लिया.
क्या है ट्रोलर की असली पहचान
ट्रोलर का असली नाम आदित्य शर्मा (24 साल) है. मुंबई में रहता है. वो भी प्रिंस की तरह बॉडी बिल्डर है और थियेटर में काम करता है. इसके अलावा फोटोग्राफी का भी शौक है.
आदित्य के बारे में एक खास बात ये है कि उसने कुछ ही महीने में 120 किलो से घटाकर अपना वजन 80 किलो कर लिया.
MTV Troll Police के होस्ट रणविजय सिंह के मुताबिक, आदित्य से प्रिंस की सफलता से जलता है. वो इस बात से जलता है कि वो खुद भी प्रिंस की तरह फिट है, लेकिन उसे प्रिंस की तरह सफलता नहीं मिला पाई.
ये भी पढ़ें- पॉप सिंगर हार्ड कौर को ट्रोल करने वाला आया सामने, माफी नहीं मांगी
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)