ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉप सिंगर हार्ड कौर को ट्रोल करने वाला आया सामने, माफी नहीं मांगी

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!  

Published
टीवी
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटियों को कई बार भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ता है. MTV Troll Police ने इस बार दुनिया की मशहूर प्लेबैक सिंगर और रैपर हार्ड कौर को उन्‍हें ट्रोल करने वाले से रू-ब-रू कराया. लेकिन ट्रोलर ने अपनी इगो की वजह से हार्ड कौर से माफी नहीं मांगी.

दूसरी तरफ हार्ड कौर अपने आंसू रोक नहीं पाईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!  
ट्रोलर की सोच देखकर इमोशनल हो गईं हार्ड कौर
(फोटो: voot)

हार्ड कौर हिंदी सिनेमा जगत में बतौर एक्ट्रेस और प्‍लेबैक सिंगर के रूप में मशहूर हैं. मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर हार्ड कौर पर कई अश्लील कमेंट किए. ट्रोलर ने ये कमेंट एक, दो या तीन बार नहीं, बल्कि कौर की हर एक तस्वीर पर अश्लील बातें लिखी हैं.

ट्रोलर के अश्लील कमेंट पर कौर ने एक-दो बार बेहद गंभीरता से रिप्लाई भी दिया. लेकिन ट्रोलर लगातार कमेंट करता रहा. कौर ने ट्रोलर की पहली फेक आईडी (raaaahulllll) ब्लॉक कर दी. उसके बाद ट्रोलर ने दूसरी फेक आईडी (raaaahulllll_is_back) बनाकर फिर कमेंट करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!  
ट्रोलर ने हार्ड कौर की हर एक तस्वीर पर किया है कमेंट
(फोटो: voot)
MTV Troll Police एक रियलिटी शो है. इस शो को जाने-माने एक्टर रणविजय सिंह होस्ट करते हैं.
0

क्या है ट्रोलर की असली पहचान

ट्रोलर हार्ड कौर को राहुल नाम की आईडी से कमेंट करता था. लेकिन उसका असली नाम रुदाब खान है, जो मुंबई में रहता है. 25 साल का रुदाब खुद को एक कंसल्टेंट बताता है, लेकिन उसकी असलियत कुछ और ही निकली. घर से जिम, जिम से कॉफी शॉप, कॉफी शॉप से नाइट क्लब और नाइट क्लब से वापस घर. यहीं रुदाब की दिनचर्या है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!  
लड़कियों के साथ घूमना रुदाब खान का शौक है
(फोटो: voot)

फेसबुक पर रुदाब हाई प्रोफाइल दिखने की कोशिश करता है. उसने कई लड़कियों और लक्जरी कारों के साथ अपनी तस्वीरें खींचकर फेसबुक पर डाल रखी हैं.

MTV Troll Police की टीम के मुताबिक, रुदाब खान भोपाल का रहने वाला है और अपने घर से भागकर मुंबई में रह रहा है. फेसबुक पर हाई-फाई तस्वीरें अपलोड कर लोगों को दिखाता है कि उसकी लाइफ कितनी अच्छी है, उसके पास कितना पैसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर क्या थी ट्रोल करने की वजह

रुदाब खान ने एक एजेंडे के तहत हार्ड कौर को निशाना बना रखा था. MTV Troll Police की टीम एक प्लानिंग के तहत रुदाब को कौर के सामने लाई. कौर के साथ शो के होस्ट रणविजय सिंह भी थे. ट्रोलर रुदाब खान का कहना है कि कौर ने अपने रैप और इंटरव्यू में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, इसी वजह से कौर से नफरत हो गई थी.

जवाब में हार्ड कौर ने कहा, ''रैप में ये तो आम बात है. रैप में इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल सभी करते हैं.''

सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!  
रुदाब खान का हार्ड कौर की तस्वीर पर अश्लील कमेंट
(फोटो: voot)

दूसरी वजह रुदाब खान ने ये बताई कि लगभग सालभर पहले उसने हार्ड कौर को एक क्लब में देखा था. वहां उसने कौर से मिलने की कोशिश की, लेकिन कौर ने दूर हटा दिया, जिससे उसकी बहुत बेइज्जती हुई. तभी से दिल में नफरत ने जन्म ले लिया.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की अब खैर नहीं!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×