ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo: ‘संस्कारी बाबूजी’ आलोकनाथ पर रेप का आरोप,20 साल पुराना केस

टेलीविजन इड्रस्टी में ‘संस्कारी बाबू’ पर फिल्ममेकर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी और बॉलीवुड के मशहूरसंस्कारी बाबूजी’ पर रेप का गंभीर आरोप लगा है. उनपर राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने ये आरोप लगाया है. विंटा के मुताबिक 90 के दशक में उनके सीरियल ‘तारा’ के एक अभिनेता ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार रेप किया था. विंटा ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें 2 दशक पहले हुए सेक्सुअल हैरासमेंट की पूरी कहानी बयान की है.

हालांकि विंटा ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन जिस तरह उन्होंने 'संस्कारी' शब्द का इस्तेमाल किया है, इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आलोक नाथ की बात कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंटा ने पोस्ट में अपनी पूरी आपबीती लिखी है, उन्होंने खुद के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए लिखा है-

“उनकी पत्नी मेरी अच्छी दोस्त थीं. हमारा एक दूसरे के घर में आना-जाना था, एक बार उनके घर पार्टी में हम सभी ने शराब पी. हम सभी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं तो शराब पीना असामान्य बात नहीं थी. देर रात होने पर सभी अपने घर चले गए. मैं भी पैदल घर के लिए निकल दी. रास्ते में ये ये शख्स गाड़ी से आया. उसने मुझसे कार मैं बैठने को कहा. मैंने उस पर भरोसा किया और मैं बैठ गई. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. सब धुंधला दिखाई दे रहा था. फिर मेरे साथ रेप किया गया.  

विंटा ने जब यह बात अपने करीबी दोस्तों को बताई तो उन सभी ने उन्हें यह भूल जाने और आगे बढ़ने की सलाह दी. मैंने सब कुछ भूलकर फिर से जिंदगी शुरू करने की कोशिश की. ये ऐसा दौर था जब मेरे पास काम नहीं था. पैसों की जरूरत के कारण मुझे फिर एक ऐसे सीरियल में काम करना पड़ा, जिसमें वो लीड रोल में था और इस बात का फायदा उठाकर उसने मेरे साथ एक बार फिर अपने घर बुलाया और मेरे साथ रेप किया.

विंटा ने ‘1994’ में आए सीरियल ‘तारा’ के दौरान की कुछ घटनाएं भी पोस्ट में लिखी हैं जिसमें लीड एक्ट्रेस नवनीत का जिक्र किया गया है. घटना का जिक्र करते हुए विंटा ने लिखा सीन के दौरान वो सेट पर शराब पीकर आए और एक्ट्रेस नवनीत पर गिर गए, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा था.

पोस्ट में विंटा ने लिखा है कि वो एक शराबी, बदतमीज और घिनौना इंसान था, लेकिन वो उस वक्त टीवी का सबसे बड़ा स्टार था. यही वजह थी कि उसके गलत कामों को नजरअंदाज कर दिया जाता था. और लोग उसे गलत करने के लिए उकसाते थे.

#MeToo के लपेटे में मंत्री एमजे अकबर, अश्लील ऑफर देने के आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×