ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo के लपेटे में मंत्री एमजे अकबर, अश्लील ऑफर देने के आरोप

पूर्व पत्रकार एम जे अकबर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश मे #METOO कैंपेन के जोर पकड़ते ही कई नामी-गिरामी चेहरे कठघरे में खड़े हो गए हैं. ताजा नाम मौजूदा विदेश मंत्री राज्य मंत्री एम जे अकबर है, जो कई अखबारों और पत्रिकाओं के संपादक रह चुके हैं. अकबर महिला पत्रकारों की सहमति के खिलाफ कदम उठाने और होटल के कमरों में उनसे असहज करने वाले इंटरव्यू करने के आरोप लगाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गंदे कॉल करने और टेक्स्ट मैसेज भेजने में माहिर हैं अकबर’

कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सीनियर जर्नलिस्ट रहे अकबर होटल के कमरे में उनका इंटरव्यू लेते थे और उन्हें अपने बिस्तर और शराब ऑफर करते थे. एक महिला ने हार्वे विन्सिटन्स ऑफ द वर्ल्ड नाम से लिखे पोस्ट में कहा है कि अकबर गंदे फोन कॉल, टेक्स्ट, और असहज करने वाले कॉम्प्लिेंट्स में माहिर हैं.

पोस्ट में कहा गया है, ‘’आप जानते हैं कि कैसे चुटकी काटी जाए. थपथपाया जाए, जकड़ा जाए और हमला किया जाए. आपके खिलाफ बोलने की अब भी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ज्यादातर युवा महिलाएं यह कीमत अदा नहीं कर सकतीं. ‘’

अकबर की गंदी पेशकश पर ठुकरा दी थी जॉब

हालांकि जब पोस्ट पब्लिश किया गया था उस समय महिला को प्रताड़ित करने वाला का नाम तो नहीं बताया गया है लेकिन इसे लिखने वाली ने आरोपों की पुष्टि की है और एम जे अकबर का नाम लिया है. एक अन्य महिला ने भी आरोपों की पुष्टि की है अकबर ने उसके सामने भी कई अश्लील प्रस्ताव रखे थे. 1995 में कोलकाता के ताज पैलेस में उसके सामने अकबर ने उसके सामने ऐसे अश्लील ऑफर दिए थे और उसके बाद उसने जॉब ऑफर ठुकरा दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई अन्य महिलाओं ट्विटर थ्रेड पर अकबर की इस आदत की पुष्टि है और कहा है कि उन्हें अकबर पर लगने वाले इन आरोपों को पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×