टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे उनके निधन की खबर सामने आई है. इन दिनों स्टार भारत के सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में वो नजर आ रही थीं.
दशकों से टीवी सीरियलों में कर रही थीं काम
रीता दशकों से टेलीविजन की दुनिया में छाई हुई हैं. इन स्टार भारत के सीरियल निमकी मुखिया में रीता इमरती देवी के किरदार (दादी मां) में दिख रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीता पिछले काफी समय से कई सारे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रही थीं.
पिछले साल उनकी किडनी संबंधी परेशानी के बारे में पता चला था. और उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना पड़ता था.
62 साल की रीता भादुड़ी के निधन पर टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शोक जताया है. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- ‘मुल्क’ के डायरेक्टर ने ट्रोलर्स को लिखा खुला खत, दिया करारा जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)