ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मुल्क’ के डायरेक्टर ने ट्रोलर्स को लिखा खुला खत, दिया करारा जवाब

अपने और फिल्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोगों को अनुभव सिन्हा ने करारा जवाब दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब से फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर सामने आया है, सोशल मीडिया में इसको लेकर ट्रोलर्स बेहद सक्रिय हो गए हैं. ट्रोलर्स के निशाने पर फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं, जिन्हें इन दिनों ट्विटर पर बेहद बुरे कमेंट का सामना करना पड़ रहा है.

किसी ने अनुभव सिन्हा की देशभक्ति पर सवाल उठाया, तो किसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से पैसा लेकर फिल्म बनाने का आरोप मढ़ दिया. साथ ही उन पर फिल्म के प्रोमोशन के लिए मुसलमानों की सहानुभूति हासिल करने का आरोप भी लगाया जा रहा है.

ट्विटर पर कई ट्रोलर को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देने के बाद अब अनुभव सिन्हा ने उन सभी के नाम एक खुला खत पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अपने और फिल्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रोल किए जा रहे अनुभव सिन्हा ने पलटवार करते हुए नकारात्मक टिप्पणियां करने वालों को कहा कि कैसे हर दिन उनके खिलाफ ढेरों पोस्ट लिखे जा रहे हैं. साथ ही पिछले चार सालों से हर घंटे बिना नाम और चेहरे वाले लोग नफरत  फैलाने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं. अनुभव का कहना है कि ऐसे लोग आगे चलकर दरकिनार कर दिए जाएंगे.

फिल्म ‘मुल्क’ में एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा है. साथ ही इसमें ये भी दिखाया गया कि ये परिवार किस तरह समाज में अपने खोए हुए सम्मान को वापस पाने की कवायद करता है. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता और आशुतोष राणा मुख्य किरदार में हैं.

'दाऊद, राहुल गांधी या मोहन भागवत से पूछ लीजिए'

फिल्म के फाइनेंसर को लेकर किए जा रहे ट्रोल्स पर जवाब देते हुए अनुभव ने लिखा कि उनकी फिल्म में न अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है, न ही कांग्रेस या आरएसएस या किसी और हिंदू या मुस्लिम संगठन का पैसा लगा है.

‘मुल्क’ में दाऊद इब्राहिम का पैसा नहीं लगा है. आप उससे पूछ सकते हैं. यहां तक कि कांग्रेस का भी नहीं, आप राहुल गांधी से पूछ सकते हैं और आरएसएस का भी नहीं लगा है. आप मोहन भागवत जी से पूछ सकते हैं. इसमें दीपक मुकुट और उनके पिता कमल मुकुट का पैसा लगा है, जो इस व्यवसाय के दिग्गज हैं.”
-अनुभव सिन्हा, निर्देशक

प्रोमोशन को लेकर दिया ये जवाब

अनुभव ने खत में लिखा, "मेरा हर पोस्ट 'मुल्क' के बारे में नहीं है. हम फिल्म के प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, इसे बनाने में हमने इससे भी ज्यादा खर्च किए. ये ट्वीट फिल्म के प्रचार का एक छोटा सा हिस्सा हैं. और जैसा कि मैंने कहा है कि हमारी अपनी एक जिंदगी है और आवाज है, तो अपने काम से इतर हम बात करते हैं."

अनुभव का कहना है कि ट्रोलर्स की पोस्ट पढ़ कर उन्हें हंसी आती है और साथ ही वे बुरा भी महसूस करते हैं. उन्‍होंने ट्रोलर्स के लिए लिखा कि 'मुल्क' का सरोकार हिंदू या मुस्लिम से नहीं, बल्कि आप लोगों से है.

ये भी पढ़ें - ट्रेलर: ‘मुल्क’ के लिए वफादारी साबित करने की कोशिश में ऋषि कपूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×