दिलजीत दोसांझ के बाद अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक, कुमार शानू और उदित नारायण को अमेरिका में होने वाले एक प्रोग्राम को कैंसिल करने के लिए कहा है. FWICE ने लेटर लिखकर कहा है कि 17 नवंबर को अमेरिका में होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा ना बनें, क्योंकि उस इवेंट को एक पाकिस्तानी नागरिक मोजम्मा हुनैन आयोजित कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलका, कुमार शानू और उदित नारायण तीनों ही कलाकार 17 नवंबर को इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले थे.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने FWICE द्वारा जारी किए गए नोटिस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने अपने लेटर में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा है कि जिस तरह से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है, ऐसे में देश के कलाकार इस तरह के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखें.
दिलजीत को भी अपना प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा था
इससे पहले FWICE ने बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के अमेरिका में एक फंक्शन में परफॉर्म करने की खबर सुनकर आपत्ति जताई थी. दरअसल दिलजीत जिस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले थे उसके लिए उन्हें एक पाकिस्तानी नागरिक रेहान सिद्दीकी ने न्योता दिया था. दिलजीत ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए हां भी कर दिया था.
जब दिलजीत के इस फैसले के बारे में FWICE को पता चला तो उन्होंने इसपर आपत्ति जताते हुए विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी. जिसमें लिखा है कि 21 सितंबर को अमेरिका में एक कार्यक्रम होने वाला है, जिसनें दिलजीत हिस्सा लेने वाले हैं. उनका वीजा रद्द कर दिया जाए, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक का निमंत्रण स्वीकार किया है.
विवाद बढ़ने के बाद खुद दिलजीत ने सोशल मीडिया पर इस प्रोग्राम को कैंसिल करने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- पाक नागरिक के प्रोग्राम में परफॉर्म करने वाले थे दिलजीत, मचा बवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)