ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का निधन, पीएम ने जताया शोक 

दिन्यार पिछले कई महीनों से बीमार थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मॉडल, कॉमेडियन, फिल्म और थिएटर एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का बुधवार को निधन हो गया. वह 79 साल के थे. दिन्यार पिछले कई महीनों से बीमार थे. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को वर्ली में होगा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है-

पद्मश्री दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर स्पेशल थे, क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाई. उनकी बहुमुखी अदाकारी ने कई चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया. रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में शानदार प्रदर्शन किया. उनके निधन से बेहद दुख हुआ.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर के निधन पर शोक जताया है.

दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर को 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. दिन्यार टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आए थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1966 में की थी. दिन्यार ने कई गुजराती और हिंदी नाटकों में भी काम किया था.

दिन्यार कई बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आए. बादशाह, चोरी-चोरी चुपके चुपके, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में वो उन्होंने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×