ADVERTISEMENTREMOVE AD

विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मॉल में मारपीट का केस 

कांबली की पत्नी एंड्रिया ने बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के पिता को मारा घूंसा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उनके और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ सिंगर अंकित तिवारी के पिता से मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में कांबली दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, सिंगर अंकित तिवारी की फैमिली रविवार को मुंबई के मलाड स्थित इनऑर्बिट मॉल में गई थी. उसी मॉल में विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया भी मौजूद थे. इस दौरान अंकित के पिता राजेंद्र कुमार अपनी पोती के साथ गेम जोन से फूड कोर्ट की तरफ आ रहे थे. तभी उनका हाथ विनोद कांबली कि पत्नी एंड्रिया हेविट से छू गया, जिस पर उन्होंने गुस्से में आकर अंकित तिवारी के पिता राजेंद्र कुमार को घूंसा जड़ दिया.

कांबली ने भी की मार-पीट

अंकित तिवारी के भाई अंकुर तिवारी जो खुद एक सिंगर हैं उन्होंने मिरर टाइम्स को बताया कि इस दौरान वह भी मॉल में ही मौजूद थे.

उन्होंने कहा,

रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में काफी भीड़-भाड़ थी. इस घटना के बारे में हमें पता ही नहीं चला. पिताजी जब फूड कोर्ट आए, तो उन्होंने हमें यह बात बताई. इसके बाद मैं मामला सुलझाने विनोद कांबली के पास गया, तो वहां मुझे धक्का दिया गया और गंदी गालियां दी गईं. कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडल निकाल ली और मुझे पीटने के लिए खड़ी हो गईं. मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा. उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई.

धारा 504 और धारा 323 के तहत केस दर्ज

राजेंद्र तिवारी की शिकायत पर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है.

0

झगड़े का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इन सबके बीच एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है जिसमें अंकित तिवारी के पिता अपनी पोती के साथ मॉल के गेमिंग जोन में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही वो किसी महिला के बगल से गुजरते हैं वो महिला उनके चेहरे पर घूंसा मार देती है. फिर दोनों के बीच हलकी बहस होती है और अंकित तिवारी के पिता वहां से चले जाते हैं.

वहीं दूसरे सीसीटीवी फुटेज में अंकुर तिवारी और विनोद कांबली के बीच हाथ-पाई होते देखी जा सकती है. हालांकि, हम इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करते हैं.

उधर, इस मामले में अब विनोद कांबली ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×