ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, The Kashmir Files के बाद द दिल्ली फाइल्स बनाएंगे

'द कश्मीर फाइल्स' पिछले 11 मार्च को पूरे देश में रिलीज की गई थी, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने शुक्रवार, 15 अप्रैल को ऐलान किया कि द कश्मीर फाइल्म फिल्म के बाद वो जल्द ही अपनी अगली फीचर फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम शुरू करने जा रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद भी देखने को मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं द कश्मीर फाइल्स के लिए सभी का धन्यवाद देता हूं. पिछले चार वर्षों से हमने बिल्कुल ईमानदारी के साथ बहुत मेहनत की है. कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए अन्याय के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है. अब वक्त आ गया है कि मैं एक नई फिल्म पर काम करूं. इस ट्वीट के फॉलो-अप ट्वीट में उन्होंने #TheDelhiFiles नाम का हैशटैग लगाकर नई फिल्म के नाम का ऐलान किया.

पिछले महीने मार्च की 11 तारीख को देश भर में रिलीज हुई "द कश्मीर फाइल्स" में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन को दिखाया गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार ने काम किया है.

0

हालांकि, कुछ आलोचकों और लेखकों ने इस फिल्म को विवादित करार दिया लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ से अधिक की कमाई करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित कई बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया.

"द कश्मीर फाइल्स" से पहले विवेक अग्निहोत्री ने 1966 में पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत पर आधारित "द ताशकंद फाइल्स" का डायरेक्शन किया था.

उनकी अन्य फिल्मों की लिस्ट में "चॉकलेट", "हेट स्टोरी" और "जिद" जैसी फिल्में शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×