ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के लिखे गीत को गाएंगे सोनू निगम, वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज

इस वेब सीरीज में मोदी की जिंदगी का सफर दिखाया जाएगा, जिसमें 12 साल की उम्र से लेकर पीएम बनने का सफर होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज 'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' के लिए सोनू निगम गाना गाएंगे. सोनू इस सीरीज के लिए मोदी के लिखे एक गाने को अपनी आवाज देंगे.

सोनू निगम ने 'श्याम के रोगन रेले' को अपनी आवाज दी है, जिसे कंपोजर सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10-एपिसोड की इस सीरीज में मोदी की जिंदगी के उन अहम घटनाओं को दिखाया गया है, जिनकी बदौलत वो प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे.

सीरीज के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि जब वो फिल्म के लिए रिसर्च कर रहे थे, तब उन्हें पीएम मोदी की लिखी हुईं कविताएं मिली. डायरेक्टर ने उनकी एक कवीता ‘श्याम के रोगन रेले’ को लिया और उसे गाने में तबदील कर दिया.

शुक्ला ने कहा कि उन्होंने पीएमओ से मोदी की 10 कविताओं को इस्तेमाल करने के लिए इजाजत ली है.

इस वेब सीरीज में मोदी की जिंदगी का सफर दिखाया जाएगा, जिसमें 12 साल की उम्र से लेकर पीएम बनने का सफर होगा
इस वेब सीरीज में पीएम मोदी की जिंदगी का सफर दिखाया जाएगा
फोटो: इरोस नाउ से लिया गया स्क्रीनशॉट
इस वेब सीरीज में पीएम मोदी की जिंदगी का सफर दिखाया जाएगा, जिसमें 12 साल की उम्र से लेकर प्रधानमंत्री बनने का सफर होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग उम्र के किरदारों को अलग-अलग कलाकार निभाएंगे. जिसमें फैसल खान, आशीष शर्मा और महेंश ठाकुर नजर आएंगे.
0

यह सीरीज '102 नॉट आउट' के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट और बेंचमार्क पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें फैसल खान, आशीष शर्मा, महेश ठाकुर, दर्शन जरीवाला और मकरंद देशपांडे नजर आएंगे.

सीरीज में सलीम-सुलेमान ने एक साउंडट्रैक दिया है. इसी महीने से लोकसभा चुनाव भी शुरू हो रहे हैं.

इस वेब सीरीज में मोदी की जिंदगी का सफर दिखाया जाएगा, जिसमें 12 साल की उम्र से लेकर पीएम बनने का सफर होगा
‘102 नॉट आउट’ के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट की है सीरीज
फोटो:Twitter 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी पर बन रही हैं कई फिल्में

पीएम मोदी पर कई फिल्म भी बन रही है, एक फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

ट्रेलर में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कई संवेदनशील मुद्दों को भी दिखाया जाएगा, जैसे 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर में हमला, गुजरात दंगे और भारत-पाकिस्तान तनाव.

फिल्म से विवेक ओबेरॉय के 9 लुक भी हाल ही में जारी किए थे. इन लुक्स के जरिए उनके आरएसएस स्वयंसेवक से कैलाश पर संन्यासी के दिन और फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परेश रावल भी निभाएंगे पीएम मोदी का किरदार

पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर एक और फिल्म बनने वाली है, जिसमें परेश रावल मोदी का किरदार निभाएंगे. हालांकि इस फिल्म के नाम का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर आ रही है वेब सीरीज, चुनाव से पहले होगी रिलीज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×