ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sacred Games 2: खत्म हुआ इंतजार,दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान  

पिछले साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का टीजर वीडियो रिलीज किया था.

Updated
Sacred Games 2: खत्म हुआ इंतजार,दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान  
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 का इंतजार खत्म होने वाला है. नेटफ्लिक्स दिलचस्प तरीके से सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान कर रहा है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर सस्पेंस बरकरार रखते हुए ये ऐलान किया है कि ‘बोलो अहम् ब्रह्मास्मि: 6 दिन में सब कुछ दिखाई देने लगेगा. इस मैसेज से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 अप्रैल को सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन रिलीज किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी नेटफ्लिक्स ने सैक्रेड गेम्स सीजन 2 शुरू होने के संकेत दिए थे. नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा था कि, “कैंलेंडर निकाल. तारीख लिख ले. 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है.”

यह भी पढ़ें: ‘गंदी बात’ से ‘मिर्जापुर’ तक, 2018 की बोल्ड वेब सीरीज पर मचा बवाल

पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे दिग्गज कलाकार में लीड रोल में दिखाई दिए थे. इस सीरीज में गणेश गायतोंडे के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछला सीजन दर्शकों के लिए कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया था. पहले सीजन में गणेश गायतोंडे सुसाइड कर लेता हैं और इंस्पेक्टर सरताज को ये पता लगाना होता है कि त्रिवेदी से गणेश गायतोंडे का क्या कनेक्शन है. दर्शक बेसब्री से इस सब सवालों के जवाब जानने के लिए सीजन-2 का इंतजार कर रहे हैं.

पिछले साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का टीजर वीडियो रिलीज किया था. इस वेब सीरीज ने जहां सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोंरी वहीं इसे जबरदस्त सफलता भी मिली.

इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज के शानदार प्लॉट और इसकी स्टार कास्ट ने लोगों को अपना फैन बना दिया. खास कर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करिदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. पहले सीजन को विक्रम चंद्रा की नॉवल पर बेस्ड बताया गया. इसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया था.

यह भी पढ़ें: सेक्रेड गेम्स 2’ से ‘बाहुबली’, 2019 में धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज हुई बोल्ड, लेकिन नागिन और भूतों में ही अटका रहा TV

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×