पूरी दुनिया पर कोरोनावायरस का कहर छाया हुआ है. दुनिया भर इस महामारी से मरने वालों की संख्या 22 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. इस हेल्थ इमरजेंसी के बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसको लेकर ट्विटर पर ये दावा किया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स की कोरियन सीरीज में 2018 में इस बीमारी पर आगाह किया गया था.
साल 2018 में आई कोरियन सीरीज My Secret Terrius के 10वें एपिसोड में 53 मिनट पर एक सीन है, जिसमें डॉक्टर कोरोनावायरस बीमारी के बारे में पेशेंट को समझा रही है. सीरीज में इंसान द्वारा बनाए गये जानलेवा वायरस के बारे चेताया गया है. डॉक्टर बताती है कि कैसे किसी ने कोरोना वायरस को मोर्टेलिटी रेट 90 फीसदी तक बढ़ाने के लिए बनाया है.
सीरीज में इस बात की तरफ भी इशारा किया गया है कि कैसे कुछ लोग इस वायरस को एक बायोलॉजिकल हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे और इसके इन्क्यूबेशन ने 2 से 14 दिन लगते हैं.
इस सीरीज में बच्चों को बार-बार हाथ के तरीकों के बारे में बताया गया है. क्योंकि इस बीमारी की कोई दवा नहीं बनी है. कोरियन फिल्म के व्यूअर्स इस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जिसमें सीरीज के किरदार कोरोनावायरस पर बात कर रहे हैं.
साल 2011 में आई फिल्म कंटेजियन में भी इस बीमारी को लेकर भविष्यवाणी की गई थी. उस फिल्म में भी एक जानलेवा बीमारी को दिखाया गया है, जो दुनियाभर में फैल जाती है.
दुनिया भर में गुरुवार दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से पार हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 22 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की तरफ से जारी नए आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 510,108 रही, जबकि इसके कारण अब तक 22,993 मौतें देखने को मिली हैं.
यह भी पढ़ें: इटली में कोविड-19 संक्रमण के चलते 8 हजार से अधिक मौतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)