ADVERTISEMENTREMOVE AD

...जब सुशांत सिंह पर भड़क गए ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी

फिल्म के ट्रेलर रिलीज में भी माही बिना किसी से बात किए चले गए, जिसके बाद फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने खेद जताया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह अपनी अगली फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के किरदार में दिखेंगे.

इस बारे में सुशांत ने बताया कि किरदार को समझने के दौरान उन्‍होंने पहली बार धोनी को गुस्से में देखा.

पहले दो-तीन दिन जब मैंने उनसे सवाल किए और उन्होंने काफी आराम से इनके जवाब दिए, लेकिन इसके बाद धोनी ने नाराज होकर कहा कि आप बहुत सवाल करते हैं. दरअसल, मैं उनसे एक ही सवाल अलग-अलग तरीके से बार-बार पूछ रहा था.
सुशांत सिंह, एक्टर

सुशांत की बात पर धोनी का जवाब

वह एक ही सवाल बार-बार करते थे. जब उन्हें एक से जवाब मिलते थे, तभी उन्हें यकीन होता था कि मैं ईमानदारी से जवाब दे रहा हूं. इसके बाद फिर वह अगला सवाल करते. शुरुआती 15 मिनट तो ठीक लगते, पर उसके बाद मैं तंग हो जाता था और मुझे ब्रेक की जरूरत पड़ती थी.
महेंद्र सिंह धोनी

जब बिना बात किए निकल गए धोनी

फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर एमएस धोनी बिना किसी से बात किए चले गए. इसके बाद फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने पत्रकारों से माफी मांगी. नीरज पांडे के मुताबिक, यह उनका मामला नहीं था और उनकी तरफ से जवाब देना भी ठीक नहीं होता. नीरज ने इसके लिए खेद भी जताया.

धोनी अपनी जिंदगी पर बन रही बायोपिक के को-प्रोड्यूसर हैं. सुशांत राजपूत की यह फिल्म नीरज पांडे ने निर्देशित की है. फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज होगी. इसमें भूमिका चावला, अनुपम खेर, राजेश शर्मा और कियारा आडवाणी भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×