बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. दरअसल जायरा अपने एक ट्टीट को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवादों में थीं, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया.
दरअसल देश में टिड्डियों के हमले को लेकर जायरा वसीम एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कुरान के एक आयत को शेयर किया था. जिसमें उन्होंने भारत में टिड्डियों के हमले को चेतावनी और इंसान के कर्मों का फल बताया था.
जायरा को इस पोस्ट के बाद ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा और लोगों को जायरा का वो पोस्ट कुछ खास पसंद नहीं आया, जिसके बाद जायरा ने पहले तो वो पोस्ट डिलीट कर दिया और बाद में खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम से अलग हो गईं.
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब जायरा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं, जायरा ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है, लेकिन अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं.
जायरा ने पिछले साल छोड़ा था फिल्म इंडस्ट्री
आपको बता दें कि जायरा वसीम कश्मीर की रहने वाली है, पिछले साल ही अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर ये ऐलान कर सबको चौंका दिया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था-
5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)