ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zara Hatke Zara Bachke: कमाई 6 दिन में 34 करोड़ पार, विक्की-सारा की जोड़ी जोरदार

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 6: जरा हटके जरा बचके ने छठे दिन 3.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि 'केरला स्टोरी' और 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' से कड़ी टक्कर होने के बावजूद लक्ष्मण उटेकर की फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने अपनी रिलीज के छठे दिन 3.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 3.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा-

Zara Hatke Zara Bachke ने बहुत अच्छी तरह से ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म ने शुक्रवार 5.49 करोड़, शनिवार 7.20 करोड़, रविवार 9.90 करोड़, सोमवार 4.14 करोड़, मंगलवार 3.87 करोड़, बुधवार 3.51 करोड़. कुल- 34.11 करोड़ रुपये का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया.

हालांकि फिल्म की कमाई में छठे दिन थोड़ी गिरावट देखी गई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी. बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ रुपये की बजट में बनी है. वहीं फिल्म ने छह दिनों में अपनी बजट की आधी से ज्यादा कमाई कर ली है.

बता दें कि फिल्म जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा नीरज सूद, राकेश बेदी, हरचरण चावला, आकाश खुराना और शारिब हाशमी नजर आए. जबकि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है.

वहीं लीड कलाकार की वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म गैसलाइट (Gaslight) में देखा गया था. जबकि विक्की कौशल को आखिरी बार गोविंदा मेरा नाम (Govinda Naam Mera) में नजर आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×