ADVERTISEMENTREMOVE AD

सम्मान से मरने का अधिकार:समझिए ‘लिविंग विल’ पर क्या है SC का फैसला

कोर्ट ने कहा कि इंसान को इज्जत के साथ जीने और मरने का पूरा हक है, पांच कार्ड में इससे जुड़ा सबकुछ जानिए

Updated
कुंजी
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

लाइलाज बीमारी की गिरफ्त में आने के बाद किसी भी इंसान को अपनी मौत मांगने का अधिकार होगा. 9 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने ‘लिविंग विल’ को मंजूरी देकर ये फैसला सुनाया है.

कोर्ट ने कहा कि इंसान को इज्जत के साथ जीने और इज्जत के साथ मरने का पूरा हक है. ऐसे में ठीक न हो सकने वाली बीमारी की चपेट में आने के बाद पीड़ित अपनी वसीयत खुद लिख सकता है, जो डाक्टरों को लाइफ सपोर्ट हटाने की मंजूरी यानी इच्छा मृत्यु (यूथनेशिया) की इजाजत देता है. ये फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिविंग विल के बारे में कोर्ट ने क्या कहा?

अगर किसी शख्स को कोई लाइलाज बीमारी हो जाती है, वो कोमा में है और उसके ठीक होने की उम्मीद नहीं है, ऐसी हालत में वो खुद एक लिखित दस्तावेज दे सकता है, जिसे 'लिविंग विल' कहा गया है. इस दस्तावेज में पीड़ित अपनी इच्छा मृत्यु मांग सकता है कि उसके शरीर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर न रखा जाए. लिविंग विल की पूरी प्रक्रिया कोर्ट की निगरानी में की जाएगी.

केस-2

बिना 'लिविंग विल' लिखे ही कोई शख्स अगर ऐसी लाइलाज स्थिति में होता है, तो उसके परिजन हाईकोर्ट में जाकर इच्छामृत्यु (यूथनेशिया) की मांग कर सकते हैं. इस केस में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट तय करेगा कि पीड़ित को मृत्यु दी जाए या नहीं.

0

मेडिकल बोर्ड ही करेगा अंतिम फैसला

कोर्ट में याचिका पर बहस के दौरान केंद्र ने कहा था कि इसका दुरुपयोग भी हो सकता है. कोर्ट ने कहा कि हर केस में आखिरी फैसला मेडिकल बोर्ड की राय पर ही होगा. अगर कोई लिविंग विल करता भी है, तो भी मेडिकल बोर्ड की राय के आधार पर ही लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम हटाया जाएगा. कोर्ट ने कहा:

लिविंग विल की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन जिसे इच्छा मृत्यु चाहिए, उस शख्स के परिवार की मंजूरी लेनी होगी. साथ ही डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम अगर ये कह दे कि बच पाना संभव नहीं है, तो एेसी हालत में इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जा सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टिव-पैसिव यूथनेशिया क्या है?

इच्छा मृत्यु (यूथनेशिया) को मंजूरी मिलने के बावजूद अब भी एक्टिव यूथनेशिया गैरकानूनी है. दरअसल, एक्टिव यूथनेशिया में लाइलाज बीमारी से जूझ रहे मरीज को इंजेक्शन देकर मौत दी जाती है. वहीं पैसिव यूथनेशिया में मरीज का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दिया जाता है, या मरीज का जिस भी तरीके से इलाज चल रहा है, उसे बंद कर दिया जाता है. ऐसे में मरीज की अपने आप मौत हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 साल पुरानी याचिका पर आया फैसला?

करीब 13 साल पहले साल 2005 में एनजीओ कॉमन कॉज ने जनहित याचिका दायर की थी कि लाइलाज बीमारी की हालत में 'लिविंग विल' का हक होना चाहिए. एनजीओ की तरफ से ये भी साफ किया गया कि वो एक्टिव यूथनेशिया की वकालत नहीं कर रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस 'लिविंग विल' को मंजूरी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणा शानबॉग केस और इच्छा मृत्यु

कोर्ट ने कहा कि इंसान को इज्जत के साथ जीने और मरने का पूरा हक है, पांच कार्ड में इससे जुड़ा सबकुछ जानिए
अरुणा और उससे दरिंदगी करने वाला सोहनलाल
फोटो: द न्यूज मिनट

35 साल से कोमा में पड़ी मुंबई की नर्स अरुणा शानबाग के लिए साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग की गई थी. इस मामले में कोर्ट ने अपने फैसले में ऐसे मरीजों के लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की मंजूरी दी थी, जो खुद अपना फैसला करने की स्थिति में नहीं हो. केंद्र सरकार ने 15 जनवरी, 2016 को कोर्ट को जानकारी दी कि लॉ कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कुछ खास सुरक्षा उपायों के साथ इच्छा मृत्यु की मंजूरी देने की सिफारिश की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×