ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mahadev App Row: महादेव सट्टेबाजी ऐप पर क्यों लगा बैन, CM बघेल पर क्या आरोप?

Mahadev Betting App उन 22 सॉफ्टवेयरों और वेबसाइटों में से एक है, जिन्हें ED की जांच के बाद 5 नवंबर को केंद्र ने बैन कर दिया.

Published
कुंजी
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) उन 22 सॉफ्टवेयरों और वेबसाइटों में से एक है, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के बाद रविवार, 5 नवंबर को केंद्र सरकार ने बैन कर दिया.

ये कार्रवाई महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कथित संलिप्तता को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि महादेव ऐप क्या है, केंद्र ने इस पर बैन क्यों लगाया और भूपेश बघेल पर क्या आरोप हैं.

Mahadev App Row: महादेव सट्टेबाजी ऐप पर क्यों लगा बैन, CM बघेल पर क्या आरोप?

  1. 1. क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप?

    महादेव ऐप क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि जैसे अलग-अलग खेलों में "अवैध" सट्टेबाजी का एक मंच है. इसमें पोकर, तीन पत्ती, ड्रैगन टाइगर और वर्चुअल स्पोर्टिंग गेम्स जैसे कई कार्ड गेम में भी सट्टेबाजी होती है.

    सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस ऐप के प्रोमोटर हैं जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं, लेकिन दुबई में रहते हैं. ED ने आरोप लगाया कि वे अपने सहयोगियों को 70-30 के अनुपात पर "पैनल/शाखाओं" की फ्रेंचाइजी देकर ऐप चलाते हैं.

    प्रमोटर लोगों को ऐप के जरिए दांव (बेटिंग) लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और इस तरह पुरस्कार राशि जीतने के लिए अलग-अलग वेबसाइटों पर कॉन्टेक्ट नंबरों का विज्ञापन किया जाता है.

    एक बार जब कोई दिए गए नंबरों पर संपर्क करेगा, तो उसे दो और नंबर दिए जाएंगे. एनडीटीवी के अनुसार, उनमें से एक का उपयोग पैसे जमा करने और लगाए गए दांव के लिए अंक जमा करने के लिए किया जाता है, जबकि दूसरे का उपयोग वेबसाइट से संपर्क करने और मिले अंकों को भुनाने के लिए किया जाता है.

    हालांकि, प्लेटफॉर्म पर गेमिंग में कथित तौर पर प्रमोटरों द्वारा धांधली की जाती है. यूजर्स शुरुआती दांव लगाने के बाद मुनाफा कमाते हैं, इस तरह उन्हें ऐप का आगे उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन समय के साथ उन्हें भारी मात्रा में नुकसान होने की संभावना होती है. इसके अलावा, ऐप से भुगतान उन बैंक खातों के माध्यम से किया जाता है जो धोखाधड़ी से खोले गए हैं.

    ED के मुताबिक, ऐप ने प्रमोटरों को अब तक 5,000 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कराई है. दरअसल, ये ऐप तब सुर्खियों में आया था जब चंद्राकर ने कथित तौर पर दुबई में अपनी शादी पर 250 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे और इस मौके पर नागपुर से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लाने के लिए एक प्राइवेट प्लेन किराए पर लिया था.

    इस साल की शुरुआत में, ED ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और कपिल शर्मा से भी पूछताछ की थी. उन्होंने कथित तौर पर चंद्राकर की शादी में परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें हवाला के जरिए पैसे मिले थे.

    Expand
  2. 2. 2. महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार ने क्या कारण बताए?

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने कहा कि उसने ईडी की जांच के बाद 22 सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. जांच में पता चला था कि ये प्लेटफॉर्म "गैरकानूनी" कार्यों में लिप्त थे.

    केंद्र ने एक बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं."

    केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी महादेव ऐप की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जरूरी कदम न उठाने का आरोप लगाया.

    "छत्तीसगढ़ सरकार के पास धारा 69ए आईटी अधिनियम के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जबकि वे पिछले 1.5 सालों से इसकी जांच कर रहे हैं."
    केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर

    उन्होंने कहा, "ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध मिला है और उस पर कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार को पहले भी इसी तरह का अनुरोध करने से कोई नहीं रोक रहा था."

    केंद्र ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस में भीम सिंह यादव नाम का एक कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति, असीम दास, मामले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हिरासत में हैं.

    Expand
  3. 3. 3. महादेव ऐप और भूपेश बघेल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर क्या आरोप हैं?

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ED ने दावा किया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी ने एजेंसी को बताया कि मुख्यमंत्री बघेल को ऐप के प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये मिले.

    ये छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ है. इन चुनावों का पहला चरण मंगलवार, 7 नवंबर को होना है.

    कथित मुखबिर, शुभम सोनी- जो महादेव ऐप मामले में एक मुख्य आरोपी है, ने कथित तौर पर दुबई से एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने बघेल के खिलाफ आरोप लगाए थे. इन आरोपों में मनी लॉन्ड्रिंग और उनके चुनाव कैंपेन के के लिए अवैध धन का उपयोग शामिल है.

    इस साल की शुरुआत में, ED ने बघेल के राजनीतिक सलाहकार और दो विशेष कर्तव्य अधिकारियों (OSD) के परिसरों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि "मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारियों" को ऐप को राज्य की सीमा के भीतर काम करने की अनुमति देने के लिए लाभ मिला था.

    कोलकाता, मुंबई और भोपाल जैसे कई शहरों में ऐप के संस्थापकों के कार्यालयों पर भी छापे मारे गए और करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई.

    Expand
  4. 4. 4. सरकार के आरोपों पर क्या बोले भूपेश बघेल?

    ED के आरोपों और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभम सोनी का वीडियो जारी किया. इसके बाद बघेल ने सार्वजनिक रूप से आरोपों का खंडन किया.

    छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, "ये कोई रहस्य नहीं है कि यह वीडियो क्यों और कैसे आया और ये समझना भी मुश्किल नहीं है कि चुनाव के समय ऐसा बयान केवल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया गया था."

    उन्होंने कहा, "हर कोई समझता है कि ये ईडी को हथियार बनाकर किया जा रहा है. वास्तव में, बीजेपी अब ईडी की मदद से चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है."

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वो सोनी से कभी नहीं मिले हैं और ये भी नहीं जानते कि वह कौन हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे ये नहीं कह सकते कि वो शुभम सोनी के साथ किसी सभा या समारोह का हिस्सा थे या नहीं.

    वीडियो में शुभम सोनी ने कथित तौर पर दावा किया कि वह महादेव ऐप के मालिक हैं और उन्होंने 2021 में इसकी स्थापना की थी.

    भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, "ये व्यक्ति (शुभम सोनी) दावा कर रहा है कि वह 'महादेव ऐप' का मालिक है. हैरानी की बात यह है कि महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी इसकी जानकारी नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर कह रही था."

    (क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

    Expand

क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप?

महादेव ऐप क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि जैसे अलग-अलग खेलों में "अवैध" सट्टेबाजी का एक मंच है. इसमें पोकर, तीन पत्ती, ड्रैगन टाइगर और वर्चुअल स्पोर्टिंग गेम्स जैसे कई कार्ड गेम में भी सट्टेबाजी होती है.

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस ऐप के प्रोमोटर हैं जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं, लेकिन दुबई में रहते हैं. ED ने आरोप लगाया कि वे अपने सहयोगियों को 70-30 के अनुपात पर "पैनल/शाखाओं" की फ्रेंचाइजी देकर ऐप चलाते हैं.

प्रमोटर लोगों को ऐप के जरिए दांव (बेटिंग) लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और इस तरह पुरस्कार राशि जीतने के लिए अलग-अलग वेबसाइटों पर कॉन्टेक्ट नंबरों का विज्ञापन किया जाता है.

एक बार जब कोई दिए गए नंबरों पर संपर्क करेगा, तो उसे दो और नंबर दिए जाएंगे. एनडीटीवी के अनुसार, उनमें से एक का उपयोग पैसे जमा करने और लगाए गए दांव के लिए अंक जमा करने के लिए किया जाता है, जबकि दूसरे का उपयोग वेबसाइट से संपर्क करने और मिले अंकों को भुनाने के लिए किया जाता है.

हालांकि, प्लेटफॉर्म पर गेमिंग में कथित तौर पर प्रमोटरों द्वारा धांधली की जाती है. यूजर्स शुरुआती दांव लगाने के बाद मुनाफा कमाते हैं, इस तरह उन्हें ऐप का आगे उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन समय के साथ उन्हें भारी मात्रा में नुकसान होने की संभावना होती है. इसके अलावा, ऐप से भुगतान उन बैंक खातों के माध्यम से किया जाता है जो धोखाधड़ी से खोले गए हैं.

ED के मुताबिक, ऐप ने प्रमोटरों को अब तक 5,000 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कराई है. दरअसल, ये ऐप तब सुर्खियों में आया था जब चंद्राकर ने कथित तौर पर दुबई में अपनी शादी पर 250 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे और इस मौके पर नागपुर से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लाने के लिए एक प्राइवेट प्लेन किराए पर लिया था.

इस साल की शुरुआत में, ED ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और कपिल शर्मा से भी पूछताछ की थी. उन्होंने कथित तौर पर चंद्राकर की शादी में परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें हवाला के जरिए पैसे मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार ने क्या कारण बताए?

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने कहा कि उसने ईडी की जांच के बाद 22 सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. जांच में पता चला था कि ये प्लेटफॉर्म "गैरकानूनी" कार्यों में लिप्त थे.

केंद्र ने एक बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं."

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी महादेव ऐप की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जरूरी कदम न उठाने का आरोप लगाया.

"छत्तीसगढ़ सरकार के पास धारा 69ए आईटी अधिनियम के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जबकि वे पिछले 1.5 सालों से इसकी जांच कर रहे हैं."
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर

उन्होंने कहा, "ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध मिला है और उस पर कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार को पहले भी इसी तरह का अनुरोध करने से कोई नहीं रोक रहा था."

केंद्र ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस में भीम सिंह यादव नाम का एक कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति, असीम दास, मामले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हिरासत में हैं.

3. महादेव ऐप और भूपेश बघेल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर क्या आरोप हैं?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ED ने दावा किया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी ने एजेंसी को बताया कि मुख्यमंत्री बघेल को ऐप के प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये मिले.

ये छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ है. इन चुनावों का पहला चरण मंगलवार, 7 नवंबर को होना है.

कथित मुखबिर, शुभम सोनी- जो महादेव ऐप मामले में एक मुख्य आरोपी है, ने कथित तौर पर दुबई से एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने बघेल के खिलाफ आरोप लगाए थे. इन आरोपों में मनी लॉन्ड्रिंग और उनके चुनाव कैंपेन के के लिए अवैध धन का उपयोग शामिल है.

इस साल की शुरुआत में, ED ने बघेल के राजनीतिक सलाहकार और दो विशेष कर्तव्य अधिकारियों (OSD) के परिसरों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि "मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारियों" को ऐप को राज्य की सीमा के भीतर काम करने की अनुमति देने के लिए लाभ मिला था.

कोलकाता, मुंबई और भोपाल जैसे कई शहरों में ऐप के संस्थापकों के कार्यालयों पर भी छापे मारे गए और करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. सरकार के आरोपों पर क्या बोले भूपेश बघेल?

ED के आरोपों और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभम सोनी का वीडियो जारी किया. इसके बाद बघेल ने सार्वजनिक रूप से आरोपों का खंडन किया.

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, "ये कोई रहस्य नहीं है कि यह वीडियो क्यों और कैसे आया और ये समझना भी मुश्किल नहीं है कि चुनाव के समय ऐसा बयान केवल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया गया था."

उन्होंने कहा, "हर कोई समझता है कि ये ईडी को हथियार बनाकर किया जा रहा है. वास्तव में, बीजेपी अब ईडी की मदद से चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है."

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वो सोनी से कभी नहीं मिले हैं और ये भी नहीं जानते कि वह कौन हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे ये नहीं कह सकते कि वो शुभम सोनी के साथ किसी सभा या समारोह का हिस्सा थे या नहीं.

वीडियो में शुभम सोनी ने कथित तौर पर दावा किया कि वह महादेव ऐप के मालिक हैं और उन्होंने 2021 में इसकी स्थापना की थी.

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, "ये व्यक्ति (शुभम सोनी) दावा कर रहा है कि वह 'महादेव ऐप' का मालिक है. हैरानी की बात यह है कि महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी इसकी जानकारी नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर कह रही था."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×