ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार दे रही 300 यूनिट 'फ्री बिजली'- कैबिनेट में पास, कहां और कैसे करें अप्लाई?

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में सरकार कितनी सब्सिडी देगी? इस योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता हैं? हर सवाल का जवाब

छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Ypjna) योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना से देश के लगभग एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिल पाएगी.

13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 1 करोड़ लोग सब्सिडी पा कर अपने घरों की छत पर सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगा सकेंगे. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कब शुरू की गई थी?

PM-SGMBY योजना भारत में 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की थी.

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्या फायदें हैं?

इस योजना के तहत:

  • भारत के लगभग 1 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकेगी.

  • यूजर्स को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलेगी.

  • रूफटॉप सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी.

  • इस योजना के तहत, लोगों को रूफटॉप सोलर पैनलों की खरीद के लिए लोन पास करने में सरकार से सहायता मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसे मिलेगा पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का फायदा?

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.

  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.

  • यह योजना मुख्य रूप से मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए है.

  • सभी जातियों के लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं.

  • इस योजना के लिए आवेदक का आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कौन से जरूरी दस्तावेज लगेंगे?

  • आधार कार्ड

  • बिजली का बिल

  • बैंक पासबुक

  • राशन कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • आय प्रमाण पत्र

  • अधिवास प्रमाण पत्र यानी डोमेसाइल सर्टिफिकेट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट का नाम pmsuryaghar.gov.in है.

  • इसके बाद होमपेज पर ही, 'अप्लाय फॉर रूफटॉप सोलर' इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.

  • स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र खुल जाएगा.

  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें, राज्य का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, DISCOM यावनी आपकी बिजली वितरण कंपनी का नाम, आदि.

  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

  • फिर रूफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन करें.

  • अप्रुवल मिलने के बाद सोलर पैनल लगाने के लिए अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता से संपर्क करें.

  • सोलर पैनल इंस्टॉल होने के बाद, इसकी जानकारी सबमिट करें और फिर नेट मीटर (सोलर पैनल के साथ लगने वाला खास मीटर) के लिए आवेदन दें.

  • नेट मीटर इंस्टॉल हो जाने के बाद, आप पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं.

  • कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद, ऑनलाइन पोर्टल पर कैंसल्ड चेक और बैंक खाते की जानकारी भेजें. 30 दिनों के अंदर, आपको आपके बैंक खाते में सब्सिडी की रकम मिल जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितना सब्सिडी मिलेगी?

योजना के मुताबिक, अगर आप 1 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा का सोलर पैनल लगवाते हैं तो 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×