ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUBG खेल रहे लड़के की मौत, क्या ये कार्डियक अरेस्ट हो सकता है?

डॉक्टरों के मुताबिक खेल का एक्साइटमेंट उसकी मौत का कारण हो सकता है.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में PUBG खेल रहे एक 16 साल के लड़के फुरकान कुरैशी की मौत हो गई. वो 6 घंटे से अपने मोबाइल पर ये गेम खेल रहा था. डॉक्टर के मुताबिक उसकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है.

परिवार के मुताबिक जमीन पर गिरने से ठीक पहले बारहवीं में पढ़ने वाला फुरकान खेल के कारण गुस्से में था और दूसरे खिलाड़ियों पर चिल्ला रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ANI की इस रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अशोक जैन ने कहा,

गेम के एक्साइटमेंट के दौरान एड्रेनलिन में बढ़ोतरी हो सकती है, जो कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है. मेरी बच्चों से इस तरह के गेम से दूर रहने की अपील है क्योंकि बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक फुरकान की फैमिली ने बताया कि वो स्विमिंग करता था और उसे दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी.

0

क्या गेम कार्डियक अरेस्ट का कारण हो सकता है?

फुरकान की बहन ने बताया कि गेम के दौरान वो चिल्ला रहा था, "धमाका करो...धमाका करो. फिर उसने एक प्लेयर का नाम लेते हुए मोबाइल ये कह कर फेंक दिया कि तुम्हारे साथ नहीं खेलूंगा. तुम्हारे कारण मैं हार गया."

गेम का एक्साइटमेंट या एड्रेनलिन में बढ़ोतरी क्या कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती है, इस सिलसिले में फिट ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कार्डियक सर्जन डॉ मुकेश गोयल से बात की.

अगर किसी का हार्ट नॉर्मल है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस मामले में लड़के को कोई डिजीज या हार्ट में कोई डिफेक्ट रहा होगा, जिसका पहले पता न लगाया जा सका हो. 
डॉ गोयल

उनके मुताबिक इस तरह के मामलों में हार्ट में ऐसा कोई न कोई स्ट्रक्चरल या इलेक्ट्रिकल डिफेक्ट होता है, जिसकी पहचान नहीं हुई रहती है, जिसकी वजह से किसी एथलीट या युवा शख्स की अचानक मौत हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग में कार्डियक सर्जरी के डायरेक्टर डॉ प्रमोद कुमार कहते हैं:

आमतौर पर किसी भी तरह के उत्साह में, चाहे इमोशनल एक्साइटमेंट हो या फिजिकल एक्साइटमेंट से एड्रेनलिन हार्मोन रिलीज होता है क्योंकि जब आप उत्साहित होते हैं, तो हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. जिन लोगों में दिल की कोई ऐसी बीमारी हो, जिसका पता न लगाया जा सका हो, उनमें किसी तरह के एक्साइटमेंट के दौरान एड्रेनलिन रिलीज होने से ventricular tachycardia हो सकता है.

डॉ प्रमोद कुमार बताते हैं कि खासकर युवा लोगों में एक कार्डियक मसल डिसऑर्डर होता है, जिसे hypertrophic cardiomyopathy कहते हैं. ये एक तरह का बर्थ डिफेक्ट होता है, जिसके कोई लक्षण या संकेत नजर नहीं आते, अचानक मौत हो सकती है.

ऐसा युवाओं में देखा गया है कि कोई गेम खेलते हुए ऑन द फील्ड अचानक डेथ हो जाए. यही चीज दूसरी इमोशनल एक्टिविटी के दौरान भी हो सकती है.

मध्य प्रदेश में जिस लड़के की मौत हुई है, उसका क्या कारण रहा, वो अटॉप्सी से ही स्पष्ट हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×