ADVERTISEMENTREMOVE AD

पराबैंगनी किरणों से बचाएगी एप्पल वॉच, जानिए कैसे?

नई एप्पल वॉच में दिल के तेज या धीरे धड़कने का नोटिफिकेशन देने वाले फीचर भी होंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई एप्पल वॉच आपको तेज धूप, समय से पहले झुर्रियां पड़ने और यहां तक कि त्वचा कैंसर से भी बचाएगी क्योंकि यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने इसे पराबैंगनी (UV) किरणों पर निगरानी का पेटेंट दे दिया है.

एप्पल का पेटेंट एक सिस्टम के बारे में बताता है, जहां UV लाइट सेंसर तेज धूप को पहचानता है और समय के साथ उसके प्रभाव का पता लगाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर को वॉर्निंग देगी ये वॉच

एप्पल इनसाइडर की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक:

ये सिस्टम उपयोगकर्ता को उसके शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में चेतावनी दे सकता है, जिसमें पराबैंगनी किरणों का स्तर बहुत ज्यादा होने पर सलाह और रोकथाम के उपायों के बारे में भी बताया जा सकता है.

एप्पल वॉच में यूवी का पता लगाने वाला फीचर आ जाएगा, तो यह उपयोगकर्ता को यह भी बताएगी कि वे धूप में कब निकले थे और UV के संपर्क में बहुत लंबे समय तक रहे थे.

सेंसरों से मिलने वाले आंकड़े एक विश्लेषक में पहुंचते हैं, जो धूप में रहने का पूरा समय और उपयोगकर्ता यूवी किरणों के संपर्क में कितने समय तक र,हा इसके आंकड़ों का संकलन कर वॉर्निंग देगा.

दिल के तेज या धीरे धड़कने का नोटिफिकेशन

नई एप्पल वॉच में दिल की कम गति की नोटिफिकेशन और तेज गति की नोटिफिकेशन वाले दो नए फीचरों के साथ इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर भी दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×