ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कड़ाके की ठंड में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा ज्‍यादा, रहिए अलर्ट

कड़ाके की ठंड में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक होता है

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच जाने की वजह से कंपकंपी और ठिठुरन से ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ती ठंड के मद्देनजर न्यूरो विशेषज्ञों ने लोगों से ठंड से बचकर रहने की सलाह दी है.

नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के न्यूरो सर्जन और ब्रेन स्ट्रोक विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके पास ब्रेन स्ट्रोक के तीन गुना ज्यादा मरीज आए हैं. ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में बढ़ोतरी के लिए ठंड जिम्मेदार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे है ठंड का ब्रेन स्ट्रोक से संबंध

डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कड़ाके की ठंड में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक होता है. उनके मुताबिक, सर्दियों में शरीर का ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिसकी वजह से खून की धमनियों में क्लॉटिंग होने से स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ब्रेन स्ट्रोक की एक बड़ी वजह ब्लड प्रेशर है. ब्लड प्रेशर ज्यादा होने पर दिमाग की धमनी या तो फट सकती है या उसमें रुकावट पैदा हो सकती है.

ठंड के मौसम में हमारे शरीर में खून गाढ़ा हो जाता है और उसमें लसीलापन बढ़ जाता है. खून की पतली नलिकाएं संकरी हो जाती हैं, जिससे खून का दबाव बढ़ जाता है. ज्यादा ठंड पड़ने या ठंडे मौसम के ज्यादा समय तक रहने पर हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों में स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है. इसके अलावा सर्दियों में लोग कम पानी पीते हैं, जिसकी वजह से खून गाढ़ा हो जाता है और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.   
कड़ाके की ठंड में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक होता है
इस मौसम में उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की वजह से अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(फाइल फोटो: AP)  
0

ये हैं बचाव के तरीके

डॉक्टर सर्दियों के मौसम में ज्यादा मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीने की सलाह देते हैं. इसलिए भले ही प्यास न लगी हो, लेकिन दिन भर में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीते रहें. पानी के अलावा आप नारियल पानी या फलों के जूस का सेवन भी कर सकते हैं. इसके अलावा स्ट्रोक से बचने के लिए लोगों को ठंढ से बचने के अलावा शराब और धूम्रपान का सेवन कम करना चाहिए.

कड़ाके की ठंड में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक होता है
सर्दियों के मौसम में भी खूब पानी पियें 
(फाइल फोटो: AP)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों को ठंड से बचाएं

ज्यादा ठंड का मौसम शुरू होते ही, बच्चों में सिर दर्द होने का खतरा 15-20 फीसदी तक बढ़ जाता है. ऐसा विशेष रूप से उन बच्चों में ज्यादा होता है, जो माइग्रेन की समस्या से ग्रस्त होते हैं. छोटे बच्चे सिर दर्द या अन्य समस्याओं के बारे में ठीक से नहीं बता पाते हैं, बल्कि वे इसे दूसरे तरीकों से जाहिर करते हैं. जैसे, वे चिड़चिड़े और जिद्दी हो जाते हैं और उन्हें सोने और खाने में समस्या हो सकती है.

(इनपुट: IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×