ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहनाज हुसैन के टिप्स: बारिश के मौसम में कैसे रखें पैरों का ख्याल

पानी और कीचड़ भरे रास्ते पर चलने से कई बार आपके पैरों की हालत खराब हो जाती है, जानिए कैसे रखें पैरों का ख्याल

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बारिश के मौसम में घूमना तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन पानी और कीचड़ भरे रास्ते पर चलने से कई बार आपके पैरों की हालत खराब हो जाती है. इस मौसम में पैरों की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ध्यान-

बारिश के मौसम में अपने पैरों की सफाई का ज्यादा ध्यान देना चाहिए. पैरों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सूखने दें. उसके बाद उंगलियों के बीच टेलकम पाउडर लगाए. अगर आप बंद जूते पहनते हैं, तो जूतों के अंदर भी टेलकम पाउडर डालें.

बारिश में पहने सैंडिल

बारिश के मौसम में स्लिपर या खुले सैंडिल पहनना ज्यादा सही रहता है, क्योंकि इससे पैरों में हवा का संचालन होता है और पसीना सूखने में भी मदद मिलती है. हालांकि इसका एक नुकसान भी है. खुले फुटवियर की वजह से पैरों में गंदगी और धूल जम जाती है, इसलिए घर पहुंचने के बाद पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पैरों को अच्छी तरह भिगोएं.

बारिश के दौरान आर्द्रता भरे मौसम में तंग जूते पहनने से पसीना निकलता है, जिससे बैक्टीरियल संक्रमण भी हो सकता है. इस मौसम में खुले जूते पहनें.

बारिश के मौसम में पैरों की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपचार भी अपनाए जा सकते हैं.

नमक वाले पानी में रखें पैर

बाल्टी में एक चौथाई गर्म पानी आधा कप नमक, दस बूंद नींबू का रस या संतरे का रस डालें. अगर आपके पांव में ज्यादा पसीना निकलता है, तो टी-ऑयल भी मिला सकते हैं. जिससे पैर की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है. इस मिश्रण में 10-15 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें और बाद में पैरों को सुखा लें.

फुट लोशन

3 चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन का मिश्रण तैयार कर लें, इसे पैरों पर आधे घंटे तक लगाने के बाद पैरों को ताजे साफ पानी से धो लें.

पैरों में लगा सकते हैं शहद

एक बाल्टी में चौथाई हिस्से तक ठंडा पानी भरें, इस पानी में दो चम्मच शहद, एक चम्मच हर्बल शैंपू, एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इस मिश्रण में 20 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें. इसके बाद पैरों को ताजे पानी से धोकर सुखा लें.

मसाज ऑयल

100 मिली जैतून तेल, 2 बूंद नीलगिरी तेल, 2 चम्मच रोजमेरी तेल, 3 चम्मच खस या गुलाब का तेल मिलाकर इस मिश्रण को एयर टाइट जार में रख लें. इस मिश्रण से रोज पैरों की मसाज करें, इससे पैरों को ठंडक मिलेगी.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×