चीन ने बताया था कि दिसंबर 2022 से लगभग 60,000 लोगों की मौत COVID-19 से हुई है. अब WHO ने चीन से अपील की है कि वह COVID-19 के बारे में इसी तरह जानकारी साझा करते रहे.
"WHO ने अनुरोध किया है कि इस प्रकार की विस्तृत जानकारी उनके और जनता के साथ साझा की जाती रहे."
COVID-19 मौतों में वृद्धि: देश की सख्त जीरो-कोविड नीति हट जाने के बाद, 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच, 5,503 मौतें COVID-19 संबंधी रेस्पिरेटरी फेलियर के कारण हुईं. COVID-19 के कारण 54,435 लोगों की मृत्यु कैंसर, हृदय रोग और अन्य कोमोरबिडिटी से हुई.
डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा: डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने चीन के स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. डब्ल्यूएचओ ने भी चीन की घोषणा का स्वागत किया है क्योंकि यह "एपिडेमियोलॉजिकल स्थिति को बेहतर समझने में मदद करता है."
विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग केवल अस्पतालों में होने वाली मौतों की गिनती कर रहा है, इसलिए मौतों की वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है.
रॉयटर्स ने एक स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से कहा कि "नेशनल इमरजेंसी पीक बीत चुका है," चूंकि "फीवर क्लीनिक" से कंसल्ट करने वाले लोगों में 23 दिसंबर के उच्च स्तर से 83% की गिरावट देखी गई है.
चीन सरकार की तरफ से बताए जाने वाला, मौत का आंकड़ा, जो वर्तमान में 5,273 है, अब दोगुना होकर 10,775 हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)