ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी-वैक्सीनेशन मिथ : वैक्सीन के खिलाफ इन 5 गलतफहमियों को करें दूर

नकली वैक्सीन को लेकर अलर्ट और एडवर्स इफेक्ट जैसे विवाद ने लोगों में डर और संकोच बढ़ा दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक ओर कोरोना की फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी ने लोगों को राहत की खबर दी है. वहीं, दूसरी तरफ नकली वैक्सीन को लेकर अलर्ट और भारत में ट्रायल के दौरान वॉलंटियर्स में एडवर्स इफेक्ट (प्रतिकूल घटनाओं) जैसे विवाद ने वैक्सीन को लेकर लोगों में डर और संकोच बढ़ा दिया है.

इस आर्टिकल में हम एंटी-वैक्सीनेशन यानी वैक्सीन के खिलाफ गलतफहमियों को जाननें और उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या वैक्सीन से हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते हैं, बीमारियां या मौतें भी हो सकती हैं? क्या लंबे समय के बाद प्रभाव दिख सकता है जिनके बारे में हम अभी तक नहीं जानते हैं?

कई एंटी-वैक्सीन पब्लिकेशन के दावों के बावजूद जान लीजिए कि वैक्सीन बहुत सुरक्षित होती हैं. ज्यादातर वैक्सीन के एडवर्स इवेंट (प्रतिकूल घटनाएं) मामूली और अस्थायी होती हैं, जैसे कि गले में खराश या हल्का बुखार, सिर दर्द और उस जगह पर दर्द जहां वैक्सीन शॉट दिए जाते हैं. वैक्सीनेशन के बाद पैरासिटामोल लेने से इन्हें अक्सर नियंत्रित किया जा सकता है.

ज्यादा गंभीर प्रतिकूल घटनाएं शायद ही कभी होती हैं (प्रति हजार से लेकर प्रति 10 लाख डोज में एक), और कुछ इतनी रेयर होती हैं कि रिस्क का सही आकलन नहीं किया जा सकता है. इसलिए कुछ मौतों के लिए वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्योंकि सांख्यिकीय रूप से रिस्क का आकलन करना मुश्किल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय हर मौत की पूरी तरह से जांच करती है कि क्या ये वास्तव में वैक्सीन लगाने से संबंधित है, और अगर हां, तो इसका क्या कारण है. जब, सावधानीपूर्वक जांच के बाद, वजह वैक्सीन से जुड़ी मिलती है, तो ये ज्यादातर प्रोग्रामेटिक एरर (Programmatic error) के रूप में सामने आता है, न कि वैक्सीन मैन्यूफैक्चर में हुई गलती के तौर पर.

महामारी खुद खत्म हो जाएगी. देशों को बीमारियों के खिलाफ वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है?

हम कई विकसित देशों के अनुभवों को देख सकते हैं कि जब उन्होंने अपने यहां वैक्सीनेशन को कम करने की इजाजत दी तो क्या हुआ. तीन देशों - यूके, स्वीडन और जापान ने डर की वजह से पर्टुसिस (काली खांसी-Whooping cough)
वैक्सीन में कटौती की थी. इसका तुरंत और नाटकीय प्रभाव दिखा था. यूके में, 1974 में पर्टुसिस(Pertussis) के वैक्सीनेशन में गिरावट के बाद 1978 तक ये 100000 से ज्यादा मामलों वाली महामारी बन गया और 36 लोगों की मौतें हुईं.

लगभग उसी समय जापान में वैक्सीनेशन रेट 70% से गिरकर 20-40% हो गया. इसका नतीजा ये हुआ कि जहां 1974 में इसके 33 केस थे वहीं 1979 में 13000 केस हो गए और मौतों की संख्या 0 से बढ़कर 41 हो गई. स्वीडन में, 1981 में पर्टुसिस से 0-6 साल के प्रति 100000 बच्चों पर सालाना मृत्यु दर 700 से बढ़कर 1985 में 3200 हो गई.

1990 के दशक में पूर्व सोवियत संघ में होने वाला डिप्थीरिया बड़ी महामारी था. वहां बच्चों के लिए प्राथमिक वैक्सीनेशन रेट कम होना और वयस्कों के लिए बूस्टर वैक्सीनेशन की कमी का नतीजा ये हुआ कि 1989 में जहां 839 केस थे वो 1994 में बढ़कर करीब 50000 हो गए और 1700 मौतें हुईं. इन अनुभवों से ये साफ होता है कि वैक्सीन के बिना बीमारियां गायब नहीं हो जातीं, इतना ही नहीं, इससे ये भी पता चलता है कि अगर हम वैक्सीनेशन रोकते हैं, तो बीमारियां वापस आ सकती हैं.

क्या वैक्सीन बीमारी का कारण बन सकते हैं? वैक्सीन में विषैले तत्व(Toxins) होते हैं?

सबसे पहले, कोई भी वैक्सीन 100% प्रभावी नहीं होता. बीमारी के मुकाबले वैक्सीन को सुरक्षित बनाने के लिए, बैक्टीरिया या वायरस को मार दिया जाता है या कमजोर (क्षीण) कर दिया जाता है. हरेक व्यक्ति से जुड़े कारण हो सकते हैं, मुमकिन है कि वैक्सीन लगवा चुका हर व्यक्ति इम्युनिटी विकसित न करे. बचपन में दिए जाने वाले अधिकतर वैक्सीन 85% से 95% प्राप्तकर्ताओं के लिए प्रभावी रहे हैं.

हालांकि, प्राकृतिक इम्युनिटी वैक्सीन से मिलने वाली इम्युनिटी के मुकाबले ज्यादा मजबूत हो सकते हैं. लेकिन वैक्सीन सुरक्षित चॉइस है क्योंकि इसे लेने के बाद गंभीर बीमारी का सामना नहीं करना पड़ता जबकि प्राकृतिक इम्युनिटी बीमारी से गुजरने के बाद ही मिल पाती है. इसलिए वैक्सीन रिस्क को काफी कम करता है.

बात करें विषैले तत्वों(Toxins) की तो ये सच है कि कुछ वैक्सीन में ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी शरीर में ज्यादा मात्रा में मौजूदगी हानिकारक हो सकती हैं - जैसे कि मर्करी, फॉर्मेल्डिहाइड और एल्यूमीनियम.

लेकिन शरीर में खाना और अन्य उत्पादों के जरिये ये पदार्थ जाते हैं. उदाहरण के लिए, जब लोग फल, सब्जियां और ​मीट खाते हैं, तो फॉर्मेल्डिहाइड का सेवन करते हैं. एल्यूमीनियम की भी पानी, फूड इंग्रेडिएंट्स और प्रिजर्वेटिव में मौजूदगी होती है. कुछ मछलियों में मध्यम और कई बार भारी मात्रा में मर्करी पाया जाता है.

वैक्सीन में अगर इन पदार्थों का इस्तेमाल होता भी है तो उनकी मात्रा काफी कम होती है जिससे वे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों को COVID-19 का ज्यादा खतरा नहीं, इसलिए उनके वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है?

भले ही  COVID-19 की बीमारी बच्चों में कम गंभीर पाई गई है, लेकिन ये सच है कि बच्चे संक्रमित हो सकते हैं और अपने आसपास के लोगों में संक्रमण फैला सकते हैं.

साइंस जर्नल में 85,000 COVID मामलों और उनके 6 लाख कॉन्टैक्ट्स को लेकर छपी स्टडी में पाया गया कि सभी उम्र के बच्चे वायरस से संक्रमित हो सकते हैं और इसे दूसरों में फैला सकते हैं. स्टडी को लीड करने वाले बर्कले के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. जोसेफ लेवार्ड ने कहा, “ दावा है कि संक्रमण फैलाने में बच्चों की कोई भूमिका नहीं है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा में बच्चों की बड़ी संख्या नहीं मिली है, लेकिन जो इसमें शामिल हैं वो निश्चित रूप से इसे फैला रहे हैं.”

भारत में 15 साल से कम उम्र के बच्चों की करीब 26% आबादी (1.4 बिलियन में से 367 मिलियन) शामिल है. ये जनसंख्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिन्हें वैक्सीनेशन की जरूरत है.

इसके अलावा, बच्चों में COVID के साथ कावासाकी जैसे दुर्लभ मामले और साथ ही मल्टीविस्ट इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम इन चिल्ड्रेन (MIS-C) रिपोर्ट किया गया है. इसलिए बच्चों में गंभीर संक्रमण का खतरा कम है, लेकिन ये हो सकता है, खासकर तब जब उन्हें कोई और मेडिकल समस्या हो.

ऑनलाइन दी जा रही गलत जानकारी से बचाव

वैक्सीन को लेकर फैलाए जा रही कई भ्रामक खबरें भी गलतफहमियों को हवा दे रही है. फिट हिंदी इस बारे में पहले से आगाह करता रहा है.

उदाहरण के तौर पर, नवंबर के आखिरी सप्ताह में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन के बारे में बात कर रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में महिला ये कह रही थी कि इस वैक्सीन में गर्भ से गिराए गए नर भ्रूण के फेफड़े के टिशू का इस्तेमाल किया गया है.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन में इस्तेमाल की गई सेल लाइन की गलत पहचान बता रहा है. हमने ये भी पाया कि गर्भ से गिराए गए भ्रूण के टिशू के वैक्सीन में 'इस्तेमाल' की बात गलत है.

ऑनलाइन हेल्थ कंटेंट भरोसेमंद है या नहीं, इसका आकलन करने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं:

  • क्या ये एक स्वास्थ्य संगठन, सरकारी सोर्स या प्रतिष्ठित हेल्थ पब्लिशर की ओर से जारी किया गया है?
  • क्या ये वैज्ञानिक प्रमाणों से जुड़ा है?
  • क्या इसे संतुलित तरीके से लिखा गया है?

पूरी खबर यहां पढ़ें- वेबकूफ: भ्रूण की कोशिकाओं का इस्तेमाल कर वैक्सीन बनाने का दावा गलत

(WHO से इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×