एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को मुफ्त में एंटी-पॉल्यूशन मास्क देने का प्रस्ताव तैयार किया है. एंटी-पॉल्यूशन मास्क पब्लिक और प्राइवेट स्कूल के सभी बच्चों को दिया जाएगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि दिवाली से पहले 50 लाख N95 मास्क बांट दिए जाएंगे.
N95 मास्क प्रदूषित हवा में मौजूद पीएम 2.5 कणों को 95 फीसदी तक ब्लॉक करते हैं.
ये स्कीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वायु प्रदूषण से निपटने के प्लान का हिस्सा है, जिसकी घोषणा सीएम केजरीवाल ने खुद सितंबर में ही की थी. इस दौरान ऑड-ईवन योजना लागू करने की बात भी कही गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 1030 सरकारी स्कूल, 215 सरकारी सहायता से चलने वाले स्कूल और 1,352 प्राइवेट स्कूल हैं. एक सरकारी अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि ये मास्क दिवाली से पहले 22 अक्टूबर तक बांट दिए जाएंगे.
(एयर पॉल्यूशन पर फिट #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च कर रहा है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)