सर्दी का मौसम होने के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यह बात दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक रिपोर्ट में सामने आई है.
एमसीडी की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिनको मिलाकर 22 दिसंबर तक डेंगू के कुल 141 मामले हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में डेंगू के 81 मामले सामने आए थे.
राजधानी में डेंगू से अब तक चार की मौत
दिल्ली में अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें वजीराबाद इलाके की एक 13 साल की लड़की भी शामिल है. अन्य तीन मामले पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली के हैं.
एमसीडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में 2018 में अब तक डेंगू के 2,798 मरीज पाए गए हैं. पिछले साल 4,711 डेंगू के मरीज थे.
दिल्ली में डेंगू का भारी प्रकोप 2015 में देखा गया, जब इसके 11,800 मामले सामने आए थे, जिनमें 60 लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते मलेरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि इस महीने मलेरिया के दो मामले सामने आए. नवंबर में मलेरिया के 33 मामले पाए गए. इस साल अब तक मलेरिया के 473 मामले सामने आए हैं, जबकि 2017 में 575 मामले थे.
वहीं, चिकनगुनिया का सिर्फ एक मामला इस हफ्ते सामने आया है, जिसको मिलाकर दिसंबर में अब तक चार मामले हो गए जबकि नवंबर में 28 मामले सामने आए थे.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल तापमान गिरने पर भी मच्छर जीवित रह रहे हैं, इसलिए अब तक डेंगू के मामले देखे जा रहे हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
ऐसे में जरूरी है कि लोग घरों में कहीं भी पानी जमा न होने दें. अगर बुखार हो, तो खुद से दवा लेने की बजाए डॉक्टर को दिखाएं और डेंगू होने पर तरल (लिक्विड) चीजें लेते रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)