पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि उनकी पत्नी ने अपनी बच्ची को पोलिया की दवा पिलाने से इंकार किया.
लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर ये कार्रवाई की है. पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित फवाद के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी, लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने ‘इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया.’
पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है. दो देश नाइजीरिया और अफगानिस्तान हैं. पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है.
फवाद फिलहाल दुबई में हैं, लेकिन परिवार का मुखिया होने के नाते केस उनके खिलाफ दर्ज किया गया है.
पाकिस्तानी कानून के मुताबिक अपने बच्चे को एंटी-पोलियो ड्रॉप न दिलाने के मामले में जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है.
इस बीच प्राइम मिनिस्टर की पोलियो टास्कफोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने ट्वीट कर कहा, ‘फवाद हमारी शान हैं, मैं उनसे उनसे गुजारिश करता हूं कि वे टीम को उनकी बेटी का टीकाकरण करने की मंजूरी दें. लाहौर में पिछले हफ्ते ही पोलियो का एक मामला सामने आया है, हमें बच्चों की सुरक्षा करनी ही है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)