ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलाने से पत्नी के इंकार पर फवाद के खिलाफ FIR

पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि उनकी पत्नी ने अपनी बच्ची को पोलिया की दवा पिलाने से इंकार किया.

लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर ये कार्रवाई की है. पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित फवाद के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी, लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने ‘इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया.’

पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है. दो देश नाइजीरिया और अफगानिस्तान हैं. पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फवाद फिलहाल दुबई में हैं, लेकिन परिवार का मुखिया होने के नाते केस उनके खिलाफ दर्ज किया गया है.

पाकिस्तानी कानून के मुताबिक अपने बच्चे को एंटी-पोलियो ड्रॉप न दिलाने के मामले में जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है. 

इस बीच प्राइम मिनिस्टर की पोलियो टास्कफोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने ट्वीट कर कहा, ‘फवाद हमारी शान हैं, मैं उनसे उनसे गुजारिश करता हूं कि वे टीम को उनकी बेटी का टीकाकरण करने की मंजूरी दें. लाहौर में पिछले हफ्ते ही पोलियो का एक मामला सामने आया है, हमें बच्चों की सुरक्षा करनी ही है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×