ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्डियक अरेस्ट से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन

आज 3 बज कर 55 मिनट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित का शनिवार 20 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनका दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट में इलाज चल रहा था.

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ अशोक सेठ ने बताया कि डॉक्टरों की टीम अच्छी तरह से शीला दीक्षित का इलाज कर रही थी. दोपहर 3 बज कर 15 मिनट पर उन्हें फिर से कार्डिएक अरेस्ट हुआ. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और 3 बज कर 55 मिनट पर उनका निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान के मुताबिक शीला दीक्षित को 20 जुलाई की सुबह कार्डियक अरेस्ट की गंभीर कंडिशन में ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट लाया गया था. कुछ देर के लिए उनकी कंडिशन स्टेबल हुई थी. लेकिन फिर से कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×