ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gas Geyser: ठंड में गैस गीजर का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल?

Gas Geyser Risks: इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में गैस गीजर इकोनॉमिकल होता है पर खतरनाक भी.

Published
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Gas Geyser Risks: गैस गीजर यानी एलपीजी से चलने वाले गीजर का इस्तेमाल अक्सर बड़े परिवार में किया जाता है. इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में ये काफी इकोनॉमिकल होता है और यही है इसकी लोगों के बीच पॉपुलर होने की बड़ी वजह. लेकिन ये भी देखा गया है कि गैस गीजर कई बार मौत का कारण भी बनता है.

एक्सपर्ट्स घरों में गैस गीजर के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं करते हैं.

क्या होता है गैस गीजर? लोगों में पॉपुलर होने के बावजूद क्यों एक्सपर्ट इसकी सिफारिश नहीं करते हैं? अगर घर में गैस गीजर है, तो किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए? इन सवालों के जवाब जानते हैं एक्सपर्ट से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होता है गैस गीजर? 

जैसा कि नाम से पता चलता है, इस तरह का गीजर पानी गर्म करने के लिए एलपीजी का उपयोग करता है, जिससे यह एनर्जी एफिशिएंट बनता है.

गैस गीजर पॉपुलर क्यों है?

इसके पॉपुलर होने की सबसे बड़ी वजह है बिजली से नहीं चलने के कारण पैसे में होने वाली बचत, इसलिए बड़े परिवार अक्सर गैस गीजर लेना पसंद कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल में खपत होने वाली एलपीजी की मात्रा भी कम होती है, जो इसे कई लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनाती है.

घरेलू लेवल पर बाथरूम में गर्म पानी पाने के लिए गैस गीजर का उपयोग किया जाता है. आसान इंस्टालेशन और होने वाले पैसे की बचत लोगों के बीच इसके आकर्षण का कारण बनते हैं.

लोगों में पॉपुलर होने के बावजूद क्यों एक्सपर्ट इसकी सिफारिश नहीं करते हैं?

गुड़गांव, सी के बिरला अस्पताल में क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी के हेड- डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने फिट हिंदी को बताया,

गैस गीजर ऑन करने के बाद इसमें से होने वाली लीकेज की वजह से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव होता है. इस रिसाव को कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग कहते हैं. अगर बंद कमरे में इसका रिसाव बढ़ जाए तो उस कमरे में मौजूद व्यक्ति की मौत हो सकती है.

एक्सपर्ट आगे कहते हैं, "गीजर बंद जगह में मौजूद ऑक्सीजन को कम करने का काम करता है और इसकी वजह से व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट, ब्रेन को नुकसान, रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम, और मल्टिपल ऑर्गन फेलियर जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

0

अगर घर में गैस गीजर है, तो किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए?

  • गैस गीजर को किसी बंद जगह में न लगाएं.

  • बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन जरूर बनवाएं, जिससे कि इसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस आसानी से बाहर निकल सके. जहरीली गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.

  • नहाने से पहले गीजर को बंद जरूर करें. गीजर को चालू करके न नहाएं. घर के सभी सदस्य कभी भी एक के बाद एक लगातार न नहाएं. लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.

  • कोशिश करें कि नहाने से पहले गर्म पानी बाल्टी में भर लें और उसी से नहाएं. कभी भी बाथरूम का गेट पूरी तरह से बंद करके पानी न भरें. याद रखें किसी के नहाकर निकलने के तुरंत बाद उस बाथरूम में न जाएं. पहले बाथरूम का दरवाजा कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें.

  • समय-समय पर गैस गीजर की जांच कराते रहें. किसी भी लीक या दूसरी समस्या के लिए तुरंत गीजर एक्सपर्ट से संपर्क करें.

  • गीजर को पूरे दिन चालू न रखें. जितना चाहिए उतना पानी गर्म होने के बाद गीजर बंद करके पानी का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि आप हर बार उपयोग करते समय एक अंतर रखें.

  • बाथरूम में अगर खिड़कियां हों तो उन्हें खोलकर नहाएं.

  • अगर घर में बच्चे हैं, तो कभी भी उनको नहाने के लिए बाथरूम में अकेला न छोड़ें.

  • इमरजेंसी की स्थिति में पीड़ित को जल्द से जल्द खुली जगह पर ले जाएं और मेडिकल हेल्प के लिए नजदीकी हॉस्पिटल से संपर्क करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×